शिक्षामित्रों की विशेष याचिकाओं की संख्या 23 से ऊपर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पिछले तीन दिनों से 72825 के पैरवीकारों और सक्रिय सदस्यों की आह्वान पोस्ट फेसबुक पर तैरती पायी जा रही हैं ताकि अंतिम सुनवायी में मजबूत पैरवी की जा सके,,,किन्तु दुर्भाग्य से कल देर शाम इन सभी पैरवीकारों से वर्तमान स्थिति से अवगत होने हेतु बातचीत करने के पश्चात जो स्थिति स्पष्ट हुई है

वह बहुत ही भयावह दीख पड़ती है,,,आज हर पैरवीकार और शुरू से जुड़ा रहा सक्रिय सदस्य चीख-चीख कर टेट मेरिट अस्मिता की गुहार लगाने पर मजबूर क्यों है? टेट अस्मिता के रक्षकों को अंत समर में यह कैसी विडम्बना का सामना करना पड़ रहा है? क्यों इतनी संवेदनहीनता चहुँ ओर व्याप्त है?????
कारण काफी हद तक स्पष्ट भी है की जिन भाइयों के बल पर हम हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक 72825 भर्ती को सहेजते आये थे,जिनके बल पर हमने लखनऊ की सड़कें जाम की थीं,हफ्ते भर कड़कड़ाती सर्दी में अनशन जारी रखा था और जो बिना कोई सवाल किये समर्पित भाव से हमारे साथ मिलकर दुश्मन के खिलाफ मोर्चा खोलते थे हमारे वो साथी आज भी चयन से वंचित हैं,,,और जो चयनित हुए हैं उनमें महान अरस्तू जैसे 'विचारक' और आर्यभट्ट जैसे 'गणितज्ञ' शामिल हैं, जो कर्म में नहीं विचार में आस्था रखते हैं,सहयोग में नहीं बल्कि गणित में विश्वास जताते हैं,,,इनकी निष्ठा तो इतनी प्रबल है की तनिक सी बातों पर संगठन को दोषी और भ्रष्ट कहने से भी नहीं चूकते जबकि वही संगठन आज इन्हें इस मुकाम तक लाया है,क्योंकि मुकदमा लड़ने अदालत में कोई भूत तो जाता नहीं,और जब इनकी कुण्डली निकाली जाती है तो पता चलता है की ये महोदय संघर्ष के समय घर में बैठकर टी0वी0 पर समाचार देख रहे थे,,,जिसकी रोजी-रोटी पर बनती है वो लाख जतन करता है,शिक्षामित्रों को ही लीजिये उनकी विशेष याचिकाओं की संख्या 23 से ऊपर जा चुकी है एवम् हिन्दुस्तान के टॉप टेन लॉयर जिन्हें फाइनल हियरिंग के नाते टेट मोर्चे को हायर करना चाहिए था उन्हें शिक्षामित्र हायर कर चुके हैं,,,

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC