•अब तक कुल 72,825 पोस्ट के सापेक्ष 58,135 पद भर चुके है।
•2 नवम्बर के आदेशानुसार हुए लगभग 75,000 प्रत्यावेदन में 12,091अभ्यर्थियों को नियुक्ति का आदेश देना है।•अभी वर्तमान प्रक्रिया में शेष लगभग 3,000पदों के सापेक्ष सभी रेस्पोंडेंट/पिटिसनर आदि को भी नियुक्ति का आदेश।
•12सितम्बर के हाइकोर्ट के आदेश पर अगली सुनवाई तक स्टे दिया गया है।
•अगली सुनवाई 24फरबरी 2016 व् सुनवाई पूरी न होने पर 25 फ़रवरी को भी जारी रहेगी सुनवाई।
•72825 भर्ती 12वें संशोधन टेट मेरिट तथा न्यूनतम 70%(105) से 60%(90) तक ही रहेगी कट ऑफ।
•अब चयनित अभ्यर्थियों का डेटा हर सप्ताह ऑनलाइन करना होगा।
शेष बाद में।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC