बेसिक शिक्षा मंत्री जी, डायरेक्टर बेसिक शिक्षा और सचिव बेसिक शिक्षा से बकाये मानदेय और प्रमाण पत्रो के सत्यापन से सम्बंधित मांगो को लेकर मुलाक़ात : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

साथियो आर्डर आ चुका है। ईश्वर स्वरूप जज महोदय का views साफ़ है कि जो लड़ेगा अपने अधिकार के लिए उसे जरूर अपनी मंजिल मिलेगी।याचियों को नियुक्ति दिलवाना उनकी इसी इच्छा का परिणाम है।साथियो आर्डर हम लोगो ने खुद अध्ययन कर लिए है और लखनऊ में एक दो seniour अधिवक्ता से राय ले रहे है हम लोग।

हमारे सभी अचयनित साथी परेसान मत हो जज द्वय महोदय ऐसा नही कहा है कि अब कोई implement application(I.A.) स्वीकार नही करेंगे।12 दिसंबर से winter vacation शुरू हो रहा है मा0 सुप्रीम कोर्ट में।अधिवक्ता से सही राय लेकर हम लोग( गणेश भाई और पाठक जी स्वयं मैं) कैसे याची बनना है और क्या करना है सब clear कर देंगे।
कुछ बेवकूफ महत्वाकांक्षी लोग जो दुसरे के कार्यो की आलोचना करके अपनी राजनीति चला रहे हैं।पेज no 6 राव सर का नाम है।वकीलो की मार्केटिंग करने वालो खुद देख लो किस प्रकार से विकास सिंह ने याचियों को नियुक्ति देने का विरोध किया है गलती वास्तव में विकास सर की नही है उन्हें जो" बुद्धिमान बेवकूफ" ब्रीफ करवाने जाते है वो ऐसा ही "अंट शंट" बोलने को कहते है और विकास सर का स्वभाव ही ऐसा है।
और दूसरी बात साथियो कल हम लोगो (गणेश भाई स्वयं मैं,राजेश प्रताप सिंह , रोहित शुक्ला,नीरज अग्निहोत्री अपनी बाराबंकी टीम के साथ)ने मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री जी, डायरेक्टर बेसिक शिक्षा और सचिव बेसिक शिक्षा से बकाये मानदेय और प्रमाण पत्रो के सत्यापन से सम्बंधित मांगो को लेकर मुलाक़ात की।आदरणीय मंत्री जी अधिकारियो का रुख सकारात्मक रहा।हम लोगो को विश्वास है इसी दिसंबर के अंत तक हम लोग अवशेष मानदेय लेने में कामयाब होंगे और प्रमाण पत्रो का सत्यापन शुरू करवा सकेंगे।
एक बात अपने गुमराह बुद्धिमान साथियो से कहना चाहूँगा कि हमेशा छोटी लकीर को मिटाने का प्रयत्न मत करो उससे बड़ी लकीर को खीचने का प्रयास करो।
धन्यवाद
शेष बाद में।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC