शिक्षक भर्ती - रिक्त पदों को विज्ञापन में जोड़ा तो आंदोलन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड के रिक्त पदों को लेकर अभ्यर्थी लामबंद होने लगे हैं। रविवार को उन्होंने बैठक करके यह तय किया कि यदि सरकार ऐसे पदों को नई भर्ती में शामिल करती है तो आंदोलन किया जाएगा। हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की जाएगी।

राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कालेजों में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती दो काउंसिलिंग पूरी हो जाने के बाद भी पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। अभी भी बड़ी संख्या में पद खाली हैं। सरकार अब तीसरी काउंसिलिंग से बचना चाहती है इसलिए रिक्त पदों को नए विज्ञापन में जोड़े जाने पर विचार किया जा रहा है। इसको लेकर रविवार को आयोजित बैठक में कई जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए।

उनका कहना था कि दूसरी काउंसिलिंग का परिणाम जल्द ही आने वाला है और उसके बाद भी सैकड़ों पद रिक्त रह जाएंगे। ऐसी स्थिति में तीसरी काउंसिलिंग करानी चाहिए क्योंकि बहुत से अभ्यर्थी काफी कम प्वाइंट से चूक रहे हैं। मोर्चा के संयोजक प्रवीण सिंह ने बताया कि सरकार को पुरानी प्रक्रिया से ही नियुक्ति करना चाहिए अन्यथा हर स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC