४ साल के संघर्ष का अंतिम परिणाम आने की घडी सन्निकट है अब आरोप प्रत्यारोप
का समय नही है यह अपने अन्दर झॉकने का वक्त है हमने ४ साल तक इस नजीर बनने
जा रहे और हमारे अस्तितव से जुडे संघर्ष
के लिए क्या किये है और अंतिम समय मे क्या कर सकते है मुझे हसी के दु:ख
होता है
उन लोगो की सोंच पर जो गली चौराहो मे कहते फिर रहे है कि अब कुछ नही होना या हमारी पैरवी तो खुद न्याय का मंदिर कर रहा है उनको याद दिला दूं कि हम सिंगल बेंच मे हारे हुए है तब भी यही न्याय का मंदिर हीथा हम आज तक जीतते आये है तो अपनी जोरदार पैरवी के कारण उन लोगो के भगीरथ प्रयत्न के कारण जिन्होने अपने जीवन के स्वर्णिम ४ साल इस भर्ती को न्योछावर कर दिया उन लोगो के समर्पण के कारण जो हमे तो यहॉ तक ले आये लेकिन खुद चयन से वंचित है मित्रो सनद रहे हम अंतरिम आदेश पर ही अपने को अमर मान चल रहे है जबकी कोर्ट को अपने अंतिम आदेश को भी पलटने का अधिकार है और उसने कई बार ऐसा किया भी है |यह मै भयभीत करने की गरज से नही लिख रहा मुझे भी मालूम है कि हम मजबूत स्थिति मे है परन्तु रोज रोज निचली अदालत मे पडने और एक्सेप्ट होने वाली रिटो के कारण मै ऐसा कह रहा हूं|
मित्रो आज हमारे संगठन के छिन्न भिन्न और कमजोर होने का सबसे बडा कारण हममे जागरूकता का अभाव रहा है जिसके कारण हरामखोरी की एक समानान्तर व्यवस्था फलती फूलती रही और इसकी शुरुवात वही से हो गयी थी जब टण्डन साहब १ साल तक हमसे आइस पाइस खेलते रहे हमने कभी गौर नही किया कि जो पैसा हम दे रहे है वो कभी उल्टा हमारे खिलाफ तो नही प्रयुक्त हो रहा वकील कोर्ट मे क्या बोल रहा हिसाब क्यो नही दिया जाता खैर अभी इन बातो का समय नही है अगर करने लायक बचेगे तो फिर कभी
मित्रो न्याय हमारे साथ है परन्तु कोर्ट मे उसे मजबूती से रखना पडता है और इसके लिए काबिल वकील के साथ साथ उसकी मजबूत ब्रीफिग और तथ्यो की शार्प जानकारी जरुरी है और हमारी सीमा भी यही तक है बाकी कोर्ट रूम मे एडी के बल खडे होकर देखने और लॉबी मे बैठकर छिपाकर लाये गये मोबाइल से भ्रामक ब्रेकिंग न्यूज देने मे किसी विशेष प्रतिभा की जरुरत नही पडती
हमेशा की तरह इला. टीम आखिरी समर के लिए कमर कस चुकी है हम सीनियर एडवोकेट विकास सिह के साथ अपना सब कुछ झोकेंगे बस जरुरत है आपके समय से आर्थिक सहयोग और भरोसे की क्योकी इसके बिना सब होते हुए भी हम पंगु हो जायेगे - जय टेट
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
उन लोगो की सोंच पर जो गली चौराहो मे कहते फिर रहे है कि अब कुछ नही होना या हमारी पैरवी तो खुद न्याय का मंदिर कर रहा है उनको याद दिला दूं कि हम सिंगल बेंच मे हारे हुए है तब भी यही न्याय का मंदिर हीथा हम आज तक जीतते आये है तो अपनी जोरदार पैरवी के कारण उन लोगो के भगीरथ प्रयत्न के कारण जिन्होने अपने जीवन के स्वर्णिम ४ साल इस भर्ती को न्योछावर कर दिया उन लोगो के समर्पण के कारण जो हमे तो यहॉ तक ले आये लेकिन खुद चयन से वंचित है मित्रो सनद रहे हम अंतरिम आदेश पर ही अपने को अमर मान चल रहे है जबकी कोर्ट को अपने अंतिम आदेश को भी पलटने का अधिकार है और उसने कई बार ऐसा किया भी है |यह मै भयभीत करने की गरज से नही लिख रहा मुझे भी मालूम है कि हम मजबूत स्थिति मे है परन्तु रोज रोज निचली अदालत मे पडने और एक्सेप्ट होने वाली रिटो के कारण मै ऐसा कह रहा हूं|
मित्रो आज हमारे संगठन के छिन्न भिन्न और कमजोर होने का सबसे बडा कारण हममे जागरूकता का अभाव रहा है जिसके कारण हरामखोरी की एक समानान्तर व्यवस्था फलती फूलती रही और इसकी शुरुवात वही से हो गयी थी जब टण्डन साहब १ साल तक हमसे आइस पाइस खेलते रहे हमने कभी गौर नही किया कि जो पैसा हम दे रहे है वो कभी उल्टा हमारे खिलाफ तो नही प्रयुक्त हो रहा वकील कोर्ट मे क्या बोल रहा हिसाब क्यो नही दिया जाता खैर अभी इन बातो का समय नही है अगर करने लायक बचेगे तो फिर कभी
मित्रो न्याय हमारे साथ है परन्तु कोर्ट मे उसे मजबूती से रखना पडता है और इसके लिए काबिल वकील के साथ साथ उसकी मजबूत ब्रीफिग और तथ्यो की शार्प जानकारी जरुरी है और हमारी सीमा भी यही तक है बाकी कोर्ट रूम मे एडी के बल खडे होकर देखने और लॉबी मे बैठकर छिपाकर लाये गये मोबाइल से भ्रामक ब्रेकिंग न्यूज देने मे किसी विशेष प्रतिभा की जरुरत नही पडती
हमेशा की तरह इला. टीम आखिरी समर के लिए कमर कस चुकी है हम सीनियर एडवोकेट विकास सिह के साथ अपना सब कुछ झोकेंगे बस जरुरत है आपके समय से आर्थिक सहयोग और भरोसे की क्योकी इसके बिना सब होते हुए भी हम पंगु हो जायेगे - जय टेट
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC