मौलिक नियुक्ति , मानदेय , तृतीय चरण एग्जाम News updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मौलिक नियुक्ति का प्रयाश तब तक सफल नही हो जाता जब आप स्कूल जाकर ज्वाइन न करलें जी ओ के लिए आपको 16 दिसम्बर की पोस्ट में ही बता दिया था कल जी ओ जारी हो जायेगा जिसके लिए 18 दिसम्बर को पुनः प्रमुख सचिव सर से 2 बजे मिलना पड़ा और आपका जी ओ का आदेश जारी हो गया

तृतीय चरण के एग्जाम की बात 17 दिसम्बर को नीना मैम के ज्ञापन देकर रखी गयी जिसमे नीना मैम ने कहा था यदि आप लोगों की संख्या 4 हजार हो तो हम परीक्षा करवा सकते है जिस पर कुछ साथियों के निवेदन करने पर मैम ने कहा आप सभी लोग पहले अपने जिलों से त्रतीय चरण की परीक्षा में अपीयर होने वाले प्रशिक्षुओं की संख्या अर्थात उनका सम्पूर्ण फॉर्म फिल करवा कर हमारे यहाँ उपलब्ध करवा दे तब ही हम परीक्षा की डेट घोषित कर सकेंगे जिस पर सभी साथी मान गएll दिए गए ज्ञापन अटैच किया है आपलोग देख सकते है
मानदेय के लिए 15 दिसम्बर को गणेश दीक्षित के मैं डी बी शर्मा सर से मिला था जिस पर अभी गणेश भाई कार्य कर रहे है मौलिक नियुक्तु होते ही आपका बकाया अतिरक्त मानदेय के लिए मैं गणेश भाई मानदेय के लिए पुनः कार्य में लग जायेंगे जनवरी में आपको मानदेय मिल जायेगा इसके लिए हम प्रयशरत है
कल हमारे कुछ साथी बी एस ए से मिले जिस पर बी एस ए सर ने कहा आप प्रमाण पत्र लाईये हम विज्ञप्ति जारी कर देंगे आप लोगों को एक प्रयाश डाइट से करना अनिवार्य है जिससे प्रमाण पत्र मिल सके
कल नीना मैम से पुनः मेरे बड़े भाई अरविन्द सिंह ने मुलाकात की प्रमाण पत्र के बारे में पूछा तो नीना मैम ने कहा आप धर्मेद्र बाबू से मिले अरविन्द भाई जब धर्मेन्द्र बाबू स मिले उन्हीने कहा आपके प्रमाण पत्र हमारे यहां छपकर अ चुके है आप डाइट अथॉरिटी को भेजे सोमवार को प्रमाण पत्र मिल जायेंगे
साथियों प्रमाण पत्र पाने के लिए आपलोग डाइट पे दबाव बनाये
साथियों कुछ जिलों के बी एस ए विज्ञप्ति के लिए तैयार हो गए है आप लोग प्रयाश करे सफलता आपको मिलेगी
आपका साथी दीपचंद्रा

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC