Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मेरे खाते का बैलेंस - Rs 46810/- : एस के पाठक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज 3 दिसम्बर को रात 8 बजकर 58 minut पर मेरे खाते का बैलेंस - 46810/-है । 72825 शिक्षक भर्ती की पैरवी के लिए।जबकि 7000/- पहले से ही खाते में मौजूद था। कल फीस जमा करके ब्रीफिंग का टाइम लेना
है । कहने के लिए शब्द नहीं है। फिर भी न चाहते हुए कहना पड़ रहा है


की संगठन में घुसे दलालों के उन्मूलन का समय आ चुका है। आप
इनको पहचानिए। और इनको इनके अंजामे
मुकाम तक पहुचाइए। एस के पाठक की आड़ में
धन उगाही ही इनका एक मात्र धर्म बन
गया है। इनको 25 मार्च को ही सबक मिल
जाना चाहिए था किन्तु आश्चर्य की
बात यह की कपिल सिब्बल कांड और दुष्यंत
दवे कांड के बाद ये आप के बीच फिर से
हाजिर हैं।
क्या टेट संघर्ष मोर्चा बिहार है?? की
लालू जी की तरह???????
और लिखते हैं की राव साहब कोर्ट में नहीं
आये । चुनौती देने पर गायब हो जाते हैं।
ऐसा इसलिए लिखना पड़ रहा है की पानी
नाक से ऊपर जा रहा है।
आप सभी से आग्रह की समय की
संवेदनशीलता को समझें ।विवेक का प्रयोग
करें। एल नागेश्वर राव के लिए अपना
आर्थिक सहयोग तत्काल सुनिश्चित करें ।
ये आपकी लड़ाई है।
आपका
एस के पाठक

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates