तमाम लंबित मुद्दों जैसे ................... : एस0 के0 पाठक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

भगवान भाष्कर हम सभी पर कृपालु हैं ।उनकी रश्मि पुंज हम सभी को ऊर्जावान बना रही है । अतः अब तमाम लंबित मुद्दों जैसे-
1. बकाया मानदेय
2. सत्यापन व वेतन
3. हो रही परीक्षा का परीक्षाफल
4. अगली परीक्षा की तिथि
5 . कई जगहों पर मोर्चे के साथियो को परेशान किया जाना आदि .....
पर एक बार पूरे - मनोयोग व ऊर्जा से उठ खड़े होने की आवश्यकता आन पड़ी है
!! इसी सन्दर्भ में कल दिनांक 24/01/2016 रविवार को प्रातः 10 बजे से लखनऊ में मोर्चे की "प्रदेश - स्तरीय" मीटिंग आहूत की जाती है । विचार - विमर्श उपरान्त बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन व सचिव बेसिक शिक्षा से मुलाकात कर मामलों को अविलंव सुलझाने का दबाव बनाया जाना है !! मीटिंग- स्थल राकेश यादव जल्द ही निर्धारित कर देंगे । आप सभी जिलाध्यक्ष व मोर्चा के सक्रिय सदस्यों से आग्रह है कि मामलों की गंभीरता को समझते हुए अपनी शत - प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करें । परीक्षा के लिए लखनऊ पहुंचे साथियों से विशेष - आग्रह है कि वे सभी मीटिंग व उक्त कार्यक्रम की सफलता के पश्चात ही घर वापस लौटें .....
सधन्यवाद !
सत्यमेव जयते !
आपका
एस0 के0 पाठक
टेट मोर्चा,उत्तर-प्रदेश

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC