Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएड के 10 हजार फर्जी छात्रों का रिजल्ट रोका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आगरा। डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीएड के करीब 10 हजार फर्जी छात्रों का परिणाम रोक दिया है। काउंसलिंग में शामिल सभी 10,245 छात्रों का परिणाम देर रात घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
UP Teachers Latest News HR Teachers Latest News CG Teachers Latest News HP Teachers Latest News Bihar Teachers Latest News Jharkhand Teachers Latest News MP Teachers Latest News Rajasthan Teachers Latest News
बता दें कि अमर उजाला ने 12 दिसंबर को बीएड 2013-14 की परीक्षा में सात हजार फर्जी छात्रों के शामिल किए जाने की खबर प्रकाशित की थी। कुलपति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नॉन काउंसलिंग वाले छात्रों के रिजल्ट रोकने के निर्देश दिए थे। मामले की जांच डा. मनोज श्रीवास्तव को सौंपी गई। उनकी जांच में 13 कालेजों के फर्जी छात्र पाए गए।

उन्होंने बताया कि करीब 10 हजार नॉन काउंसलिंग वाले छात्रों का रिजल्ट रोक दिया है, इनका कोर्ट के निर्देश पर ही रिजल्ट आउट किया जाएगा।

काउंसलिंग वाले 10245 छात्रों का जारी किया परिणाम

ये था मामला:

गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 196 कालेजों के 13449 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से परीक्षा में 12822 छात्र शामिल हुए। जब इनका परिणाम बनने के लिए रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी के पास पहुंचा तो छात्रों की संख्या 20,097 रही।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts