कुछ बातें -
1- सभी को मकर संक्राति की शुभकामनाएं,सूर्यदेव सभी के जीवन को आलोकित करें,यही कामना है !
इसके अलावा,
1- सभी को मकर संक्राति की शुभकामनाएं,सूर्यदेव सभी के जीवन को आलोकित करें,यही कामना है !
इसके अलावा,
प्रिय अनुज राकेश यादव जी को जन्मदिन व एस के पाठक जी,सुल्तानपुर को बहाली की बधाई व शुभकामनाएं,ईश्वर दोनों को स्वस्थ,प्रसन्न व दीर्घायु करे !
2- आज हम विनय शुक्ला व योगेन्द्र सिंह इटावा, के साथ बेसिक शिक्षा सचिव श्री आशीष गोयल जी से बापू भवन दफ्तर में मिलने पहुँचे,सचिव सर ssa की मीटिंग में व्यस्त थे पर उनके pa श्री चौहान व त्रिपाठीजी से विस्तॄत वार्ता हुई उन्होंने बताया की आप लोगों के अवशेष मानदेय का जो प्रस्ताव सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा भेजा गया है वो हमें मिल गया है व शासन ने बजट जारी कर दिया है अब अगले 4-5 दिन में अवशेष मानदेय देने का आदेश जारी कर दिया जायेगा !
मित्रों ये आपकी कर्तव्यनिष्ठता व नेकनीयती का परिणाम है जो बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार बिना कोर्ट कचहरी के अवशेष मानदेय या मानदेय इतनी जल्दी पाने जा रहे हैं,हालाँकि हमारे लिये ये अभी भी देर से है फ़िर भी सफलता तो होगी ही !
हालाँकि उक्त बात पूर्ण सत्य है फ़िर भी...चूँकि मंत्री जी श्री अहमद हसन जी ने 15 तक अवशेष मानदेय दिये जाने का वादा किया था इसलिये आज सुबह 9 बजे हम पुनः मंत्री जी से उनके गोमतीनगर आवास पर मिलेंगे,लखनऊ व आसपास के लोग ज्यादा से ज्यादा पहुँचे !
चूँकि हमें अब पैसे की सख्त ज़रूरत है,लगभग एक साल हो गया है फ़िर भी वेतन नहीँ,सत्यापन और वेतन लगाने के नाम पर bsa दफ्तरों द्वारा की जारी लूट और इनसे ही मिले हुये हमारे बीच के दलाल किस्म के लोग !
पैसा एक नहीँ ऊपर से ये सब ! ऐसा अँधेर और कहीँ भी होगा की अभ्यर्थी खुद ही अपने कागजों को सत्यापित करवाये,तब तो कोई फर्जी नहीँ होगा,सभी सही होंगे !
उक्त सभी बातें आज मंत्री जी से करेंगे और धैर्य रखीये की ये सभी बातें सुप्रीम कोर्ट की हमारी अगली सुनवाई में हमारे वकील द्वारा रखी जायेंगी !
इसके अलावा आज हम लखनऊ खंडपीठ हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता से मिलेंगे और विज्ञापन के अनुसार छः माह के बाद पूर्ण वेतन सम्बन्धी रिट डालने पर वार्ता करेंगे !
मित्रों ये आपकी कर्तव्यनिष्ठता व नेकनीयती का परिणाम है जो बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार बिना कोर्ट कचहरी के अवशेष मानदेय या मानदेय इतनी जल्दी पाने जा रहे हैं,हालाँकि हमारे लिये ये अभी भी देर से है फ़िर भी सफलता तो होगी ही !
हालाँकि उक्त बात पूर्ण सत्य है फ़िर भी...चूँकि मंत्री जी श्री अहमद हसन जी ने 15 तक अवशेष मानदेय दिये जाने का वादा किया था इसलिये आज सुबह 9 बजे हम पुनः मंत्री जी से उनके गोमतीनगर आवास पर मिलेंगे,लखनऊ व आसपास के लोग ज्यादा से ज्यादा पहुँचे !
चूँकि हमें अब पैसे की सख्त ज़रूरत है,लगभग एक साल हो गया है फ़िर भी वेतन नहीँ,सत्यापन और वेतन लगाने के नाम पर bsa दफ्तरों द्वारा की जारी लूट और इनसे ही मिले हुये हमारे बीच के दलाल किस्म के लोग !
पैसा एक नहीँ ऊपर से ये सब ! ऐसा अँधेर और कहीँ भी होगा की अभ्यर्थी खुद ही अपने कागजों को सत्यापित करवाये,तब तो कोई फर्जी नहीँ होगा,सभी सही होंगे !
उक्त सभी बातें आज मंत्री जी से करेंगे और धैर्य रखीये की ये सभी बातें सुप्रीम कोर्ट की हमारी अगली सुनवाई में हमारे वकील द्वारा रखी जायेंगी !
इसके अलावा आज हम लखनऊ खंडपीठ हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता से मिलेंगे और विज्ञापन के अनुसार छः माह के बाद पूर्ण वेतन सम्बन्धी रिट डालने पर वार्ता करेंगे !