Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 टेट मेरिट की जीत का पुनः अहसास : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल महाराजगंज जिले में 72825 टेट मेरिट की जीत का पुनः अहसास हुआ कल हमारे टेट साथियो का सहायक अध्यापक पद का वेतन जारी हो गया ख़ुशी के आँशु निकल आये मुझे याद है किस तरह से हज़रात गंज के बर्लिंगटन चौराहे पे हमारे साथी पिटे थे खीच खीचकर लाठियां बरसाई गयी थीं

जो आप पिक में देख सकते है नविन श्रीवास्तव जी पिक में सबसे आगे मोर्चा संभाले हुए कैसा मंजर था ओ चारो तरफ सिर्फ हमारे टेट साथी थे कुछ साथी जेल भी गए बहुत पीटे गए नविन भाई ने दूसरे दिन छुड़वाया सिर्फ तोड़ फोड़ का मंजर था
पानी के फौवारे बरसाए गए तब भी हमारे साथी डटे रहे है आज ख़ुशी के मौके पर टेट मोर्चे के प्रत्येक क्रन्तिकारी साथी को पहले वेतन जारी होने की बहुत बहुत बधाई
कुछ साथियों का चयन अभी नही हुआ है जिनका योगदान मैं नही भूल सकता उन साथियो का भी चयन जल्द हो मेरी ये कामना है
आपका साथी
Deep chandra
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates