निरन्तर प्रयास के बाद भी मानदेय जारी नही , फेसबुक व्हाट्सएप्प की दुनिया में कमेंट लाईक कंरने से कुछ नही होगा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पिछले कई दिनों से निरन्तर प्रयास के बाद भी मानदेय नही जारी हो पाया इसका मुख्य कारन आप लोगों की निष्क्रियता है गणेश भाई के अकेले मंत्री जी मिलने से मानदेय जारी नही हो पायेगा मंत्री जी को लगता है सिर्फ गणेश भाई को ही मानदेय की जरूरत है रोज मंत्री जी कहते है हो जायेगा लेकिन नही
हुआ फेसबुक व्हाट्सएप्प की दुनिया में कमेंट लाईक कंरने से कुछ नही होगा आप लोगों के साथ जो दुर् व्योहार हो रहा है उसके जिम्मेदार आप लोग ही है जूनियर भर्ती और शिक्षा मित्रों का वेतन दो वेरिफिकेशन के बाद जारी हो जायेगा शासनादेश अ चुका है आप लोग सिर्फ राकेश गणेश के सहारे बैठे हो इससे यही होगा पूरा वेरिफिकेशन होने के वेतन जारी होगा अगर दो वेरीफिकेशन बाद वेतन चाहते है
तो कल मंत्री जी से मिलने के लिए लखनऊ अवश्य आयें कुछ महिलाएं भी सक्रीय रही है आज भी है मीना जी दिव्या जी निधि जी सभी महिलाएं इन देवियों से सीखें कल लखनऊ सुबह मंत्री जी से मिलने के लिए राकेश भाई गणेश भाई रोहित शुक्ला के साथ सभी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें ताकि दो वेरिकेशन। के बाद वेतन जारी करने का आदेश हो सके आप लोग कल सुबह 10 बजे मंत्री आवास पर पहुंचे
आह्ववाहन राकेश यादव
गणेश दीक्षित
दिव्या दीक्षित
मीना जी
रोहित शुक्ला
निर्भय सिंह
के साथ सभी सहयोगी साथी
आपका साथी
दीप TET प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC