Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वेरिफिकेशन और वेतन से संबंधित महत्वपूर्ण पोस्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

वेरिफिकेशन और वेतन से संबंधित महत्वपूर्ण पोस्ट-->>
इसे लखीमपुर में चयनित प्रत्येक साथी, प्रत्येक ग्रुप तक पहुंचाये।।
आप सभी बिना किसी इन्तजार के जिन जिन विश्वविद्यालयों में जितने मूल्य की DD लग रही हो bsa ऑफिस के गोपनीय विभाग में अविलम्ब जमा कर दें जिससे वेरिफिकेशन जल्द होकर आपकी सैलरी लग जाये।

यू0पी0 बोर्ड से वेरिफिकेशन के सन्दर्भ में आज मै(सुधेश) और राजेन्द्र तिवारी जी जाकर स्थिति की जानकारी लेंगे और जैसा होगा अवगत करायेंगे। जिन साथियों का 10th य 12th 2003 या उसके बाद का है वो लोग आफिस में निवेदन/दबाव बनाकर http://results.upmsp.nic.in से करवाने के लिये कहें। जिससे अनावश्यक विलम्ब न हो।। चूँकि यहाँ पर bsa सर सिंगल वेरिफिकेशन नही स्वीकार कर रहे अतः सभी लोग साथ साथ जल्द dd जमा कर दें। हालाँकि ज्यादा कुछ कहना ठीक नही लेकिन जिनके वेरिफिकेशन आ रहे है उन्हें वापस कर देना भी कही न कही जान बूझकर देरी करके बाद में सैलरी/ एरियर के कमिशन के हिस्से को बढ़ावा देना भी लग रहा है। इस हेतु हम सभी अपने स्तर से प्रयास कर रहे है कि किसी भी प्रकार से वेतन भुगतान की प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ हो जाये।। किसी पर कोई टिप्पणी न करे लेकिन सब दिखाई दे रहा कि आज 2महीने होने को है किसने क्या किया हमारी सैलरी हेतु कार्यवाही के लिये?
हालाकि आपका अपेक्षित सहयोग न मिलना भी इसका कारण है लेकिन दूसरों के भरोसे बैठने से अच्छा है खुद प्रयास करना।। हम किसी आन्दोलन धरना करने को नही कह रहे।। आप सभी समयानुसार शिक्षण कार्य करे और जो प्रक्रिया है उसे पूर्ण करें।
अतः आप सब न जगे तो लखीमपुर में सबसे अंत में सैलरी लगेगी जो स्थिति अभी परिलक्षित हो रही है और पुरातन समय से इस जिले में चली आ रही कमीशनखोरी दलाली में भी आपकी मेहनत की कमाई का एक बड़ा हिस्सा जायेगा।।
अतः आप सभी विभाग के द्वारा 1-1 को सूचित किये जाने का इंतजार न करे न आपको सूचित ही किया जायेगा आप समायोजित शिक्षामित्र नही हैं।। विभाग का पहले सहयोग करे जरूरी औपचारिकताओ को पूर्ण करे उसके बाद विभाग से सैलरी और वेरिफिकेशन की रिपोर्ट लेने का समय आयेगा।। जरूरत पड़ी तो आप सभी के लिये खुद के लिए जो बन पड़ेगा करने को भी तैयार हूँ लेकिन शिक्षण कार्य में लापरवाही न करें।
धन्यवाद्।।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates