Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन जी से मिले एस. के. पाठक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कड़ाके कि सर्दी व श्वेत कोहरे में हम गरम विचारों और नयी ऊर्जा से लबरेज़ होकर हम अपने अनेक साथियों,यथा - सर्वश्री राकेश यादव,एस के पाठक,पवन त्रिपाठीजी,मयंक द्विवेदी,ऋषि यादव,रोहित शुक्ला,पुर्णेश शुक्ला,मीना तोमर,नीरू भारद्वाज,दिव्या दीक्षित...,आदि अनेक के साथ बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन जी से मिले,जिसमें -
1- मंत्रीजी से बताया कि आप बारबार मौखिक आदेश मोबाइल से करते हैं पर ये आदेश आपके अधीनस्थ अधिकारी कोई न कोई बहाना बनाकर हवा में उड़ा देते हैं,
इस पर मंत्रीजी ने हमसे आगामी 28 को 5 बजे सचिवालय में मांगपत्रक के साथ आने को बोला है जिससे अपने सामने सभी पर आदेश करवा सकें ! आशा है उससे पूर्व या उस दिन आदेश हो जायें,मंत्रीजी सह्रदय हैं,उनका अभी तक रुख सहयोगात्मक ही रहा है,हालाँकि हमें मानदेय व वेतन का आदेश नहीँ हुआ है फ़िर भी संवेदना रखने के लिये उन्हें कोटि कोटि आभार ! जल्द ही वो हमारी समस्यायों के निदान में सहायक होंगे !
2-एक साल से काम करने के बावजूद समय से न तो मानदेय न वेतन,ऊपर से सर्दी और लगातार होता खर्चा वो भी धनाभाव ! अगर 28 तक हमारी समस्यायों का निदान न हुआ तो हम अपने हक के लिये विधिक प्रक्रिया का उपयोग करेंगे और आगामी सुप्रीम कोर्ट कि सुनवाई में जोरदार तरीके से उठायेंगे !
आप लोगों से अनुरोध है कि तैयार रहें क्योंकि इन परिस्थितियों में हो सकता है आपको लखनऊ आना पड़े बाकी आप सभी विद्वजन है,संकेत ही काफी है !
बस याद रखें कि आपको सारे जीवन इसी विभाग में नौकरी करनी है जहाँ तंत्र घुना है,या तो आप जीवनभर इस तंत्र कि बदहाली के डंक झेलकर पिसते रहें या फ़िर दिखा दें कि आप शिक्षक हैं और सिखाना हमारा पेशा ही नहीँ शौक भी है,याद रखें 72825 ने बदलाव कि पहल कर दी है,चर्चाओं कि गूँज सुनाई दे रही है,लगे रहो,तैयार रहो !अगर वेतन,मानदेय न मिला तो जल्द ही 60000 शिक्षक-शिक्षिका लखनऊ में होंगे ! शेष फ़िर...
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates