Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चयनित ठग एक बार फिर से ठगने की फिराक में : अरशद अली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रों हमारी टीम दिल्ली में उपस्थित हैं , और शीघ्र ही आप सबको याची बनाने के प्रमाण के साथ आप सभी के बीच आएगी..
चयनित ठग एक बार फिर से आपको ठगने की फिराक में लखनऊ में मीटिंग कर रहा हैं, मीटिंग में अवश्य जाइए और नीचे फोटो में दी गयी रसीद (जो इसने फेसबुक पर डाली थी, और एक दिन बाद डिलीट कर दी थी, पोस्ट का स्क्रीन शाट भी हैं)
को प्रिंट करवाकर साथ में ले जाऐं और जवाब मांगिए इन ठगों से कि मात्र लगभग 1.5 लाख के कार्य के एवज में 6.6 लाख की रसीद किस परोपकार के लिए डाली गयी थी, आप लोग इस रसीद को अच्छे से अवलोकन करें और किसी भी जानकार से पूछे, वो आपको बताऐगा कि सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एओआर अमित पवन भी एक आइए दाखिल कराने के अधिकतम 50 हजार ही लेते हैं.. मित्रों ये पैसा आपका हैं.. अंधभक्ति छोड़ कर वास्तविकता में जिए , अन्यथा वो वक्त दूर नहीं जब आप लुट चुके होंगे और आप इस भर्ती से दूर हो चुके होंगे.. मैंने वास्तविकता का आइना दिखाकर आपको सचेत कर दिया, बाकि लुटना हो तो आपकी मर्जी।
आपका
अरशद अली
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates