आज हुई मानदेय और वेतन के लिए टेलीफोनिक कॉन्फ्रेंस updates : Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज आदरणीय बड़े भाई अवनीश यादव जी,गणेश भाई, एस0के0पाठक जी,अनिल वर्मा जी और मैं स्वयं था, टेलीफोनिक कॉन्फ्रेंस हुई।जिसमे वर्तमान हालात पर चर्चा हुई। चूँकि मानदेय के लिए आदरणीय मंत्री जी द्वारा कई बार परिषद सचिव संजय सिन्हा जी,सचिव बेसिक शिक्षा को फ़ोन पर अवशेष मानदेय

और वेतन के लिए आदेश किये फिर भी अभी तक कोई आदेश पारित नही हो पाया है।अतः हम सब कल फिर आदरणीय मंत्री जी को इस सम्बन्ध में ज्ञापन देंगे।जिसमे पवन त्रिपाठी दादा, अवनीश यादव जी, गणेश दीक्षित जी,एस0के0 पाठक जी, उमाशंकर यादव जी,राजेश प्रताप जी,निर्भय सिंह जी,नितिन मेहता,नीरज अग्निहोत्री जी,मो0आसिफ जी मयंक द्विवेदी,अनिल वर्मा जी ,ऋषि देव जी ,रोहित शुक्ल जी, दीप चंद जी, अभिषेक मिश्र जी, मीना तोमर जी,दिव्या दीक्षित जी,शमा परवीन जी,नीरू भारद्वाज,प्रतिभा वर्मा जी, रति मैडम जी आदि साथी उपस्थित रहेंगे।
जो भी और साथी हम लोगो जुड़ना चाहते है वो कल सुबह 9 AM पर लोहिया पार्क लखनऊ (चौराहे पर) पर आकर मिलें।
साथियो कल हमारी दो मांग रहेगी मुख्यतया-
1- अवशेष मानदेय का आदेश केवल बदायूं और मैनपुरी के लिए ही नही सभी जिलो के अधिकारियो को दिया जाए।
2-लखीम पुर,गोंडा,आगरा जिलो के बी0एस0ए0महानुभाओं के द्वारा नवनियुक्त शिक्षको के वेतन लगवाने पर इन जिलो के बी0एस0ए0महोदय को सभी 72825 शिक्षको के तरफ से ढेर सारा धन्यवाद।इसी आधार पर हम आदरणीय मंत्री जी से दो प्रमाणपत्रों के सत्यापन के आधार पर वेतन रिलीज़ करने का अनुरोध करेंगे।


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC