Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

15000 भर्ती केस में मिली बड़ी सफलता : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हम आप सबको ये बताना चाहते है कि विगत 3 दिनों मे इस 15000
भर्ती के लिए पीलीभीत के द्वारा किये गए प्रयास सर्वप्रथम हम राज्यमंत्री हाजी रियाज अहमद जी से मिले और उनको अपनी समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने हमको 23 को यानि कल लखनऊ बुलाया है
उन्होंने सचिव और डारेक्टर साहब से अपने ऑफिस मे मिलवाने को कहा है , फिर हम सब ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा अगले दिन हमारी मुलाकात बीजेपी के विधायक श्री रामसरन वर्मा जी से हुई उनको हमने 15000 से सम्बंधित सभी जीओ और जरुरी कागजात उपलब्ध् करा दिए है उन्होंने सदन मे मुद्दा उठाने का भरोसा दिया है ।
उसके बाद हमारी मुलाकात राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद मंत्रालय श्री हेमराज वर्मा जी से हुई उनको भी हमने एक फ़ाइल और ज्ञापन दे दिया है उन्होंने एमएलसी चुनाव के बाद उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया । आज हमारी मुलाकात पीलीभीत के डीएम जी से हुई और उनको हमने पूरी बात बताई उन्होंने हमारा ज्ञापन शासन को भेज दिया और प्रमुख सचिव जी से बात करके हमको सूचित करने की बात कही है । BSA साहब पीलीभीत मे न होने के कारण हमारी मुलाकात नहीं हो पायी है जैसे ही बीएसए साहब जी पीलीभीत मे आयेगे हम उनसे भी मुलाकात कर लेंगे।

दोस्तों ये सब हम fb पर नहीं लिखते लेकिन ये सब हमने fb पर इसलिए 3 दिन बाद लिखा है क्योकि इससे प्रेरित होकर सभी जनपदों के लोग भी अपने अपने जनपदों मे प्रयास करे ,जिससे हमारी एकता फिर बनेगी और हम सब मिलकर फिर से प्रदेश स्तर पर संघर्ष करके अपनी 15000 भर्ती पूर्ण कराने मे कामयाब हो पायेगे।

मैं विशेष आभार नितेन्द्र पटेल जी का करता हूँ जिन्होंने हमारा पूर्ण सहयोग किया और साथ ही साथ प्रतापशील रणवीर रितेंद्र गंगवार विजयपाल सिंह मोहित को भी धन्यबाद।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates