Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रशिक्षु शिक्षकों के तृतीय बैच का परिणाम जारी 22 व 23 जनवरी को 2145 ने दी थी परीक्षा, 2126 हुए उत्तीर्ण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों के तृतीय चरण की प्रशिक्षण परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए अधिकांश प्रशिक्षु उत्तीर्ण हुए हैं। अभ्यर्थी इसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसी के साथ उनकी मौलिक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत तैनाती पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की चरणवार परीक्षा कराकर परिणाम जारी हुए।
इसके बाद ही उन्हें मौलिक नियुक्ति मिल सकी। पहला एवं दूसरा चरण काफी पहले पूरा हो चुका है, जबकि तीसरे चरण की प्रशिक्षण परीक्षा बीते 22 व 23 जनवरी को हुई थी। इसमें 2151 पंजीकृत प्रशिक्षुओं में से 2145 ही शामिल हुए उनमें 2126 उत्तीर्ण हो गए हैं जबकि छह परीक्षा से अनुपस्थित रहे और दो अनुत्तीर्ण हुए हैं। 17 का परीक्षाफल अपूर्ण है। परिणाम जारी होने में देरी से परेशान प्रशिक्षुओं ने कई बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। सचिव नीना श्रीवास्तव ने मंगलवार देर शाम परिणाम जारी कर दिया है। इसमें देरी की वजह 15 जिलों ने मूल्यांकन प्रपत्र समय पर न भेजा जाना है। सचिव ने बताया कि जल्द ही उनका रिजल्ट संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचा दिया जाएगा। इसी के साथ तीसरे बैच की मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। परिणाम जारी होने के बाद अरुण कुमार पटेल, आनंद यादव, योगेंद्र विक्रम, विनोद पटेल, सुरेंद्र प्रताप यादव, कुल नंदन आदि ने खुशी जताई है। बुधवार को प्रशिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा से मिलकर मौलिक नियुक्ति कराने की मांग करेगा।
null
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates