Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्र की ओर से मजबूत पैरवी के लिए आज कोर्ट में निम्न अधिवक्ता रहेंगे उपस्थित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जैसा कि आप जानते हैं कि आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपने केस की सुनवाई कोर्ट नंबर 4 और आइटम नंबर 5 पर जस्टिस दीपक मिश्रा जी एवम जस्टिस शिव कीर्ति सिंह जी की बेंच में होगी।
जिसके लिए आज आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की पूरी टीम ने देर रात तक अपने वकीलों के साथ ब्रीफिंग का काम पूरा किया।
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मजबूत पैरवी के लिए आज कोर्ट में निम्न अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे--
01- एड० पीपी राव जी, (टॉप मोस्ट और इंडिया के सबसे बड़े सर्विस मैटर के वकील और पदम भूषण से सम्मानित)
02- एड० पी एन मिश्रा,- (टॉप मोस्ट सीनियर वकील)

03- एड० के एल जनजानी, सीनियर अधि० ( हरीश साल्वे जी के जूनियर और एओआर ),
04- एड० चारु माथुर (जूनियर),
05- एड० सोवन मिश्रा,(जूनियर),
06- एड० पंकज कुमार सिंह,(जूनियर),
07- एड० विनोद कुमार तिवारी,(जूनियर),
08- एड० ज्योति कुमार शुक्ला,(जूनियर),
09- एड० के के त्रिपाठी(जूनियर),

आदि वकीलों का पैनल आज कोर्ट में मौजूद रहेगा। और मजबूत पैरवी की जाएगी।
मित्रों आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने हिंदुस्तान के सर्विस मैटर के सबसे बड़े वकील पीपी राव जी को उतार कर आप सभी की मांग पूरी की है। एडवोकेट पीपी राव जी सन् 2006 में पदम भूषण से सम्मानित हुए साथ ही वर्ष 1991 में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे।
आप सभी से निवेदन है कि अपने अपने स्तर से प्रार्थना करें कि सब कुछ हमारे ही पक्ष में हो।
मित्रों आपको बता दें कि परसों 22 फरवरी को हमारी टीम के द्वारा ncte और m h r d को नोटिस दस्ती रिसीव कराया गया था जिसका असर हुआ है कि कल ncte ने अपना काउंटर दाखिल कर दिया था जो कल रात 10:00 बजे तक मेंशन नहीं हो पाया था। उम्मीद है कि सुबह मेंशन हो जाएगा।
आप सभी की जीत की कामना करते हुए....
जय शिक्षा मित्र....
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates