टीम का केवल एक उददेश्य है नये ऐड बहाल कराना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टीम का केवल एक उददेश्य है नये ऐड बहाल कराना। दोस्तो आप लोगो से मै एक बात कहना चाहता हॅू कि एडहाक की नौकरी से कोई भी याची खुश नही है क्यो कि वो खुशी जाहिर ही नही कर पा रहा है नौकरी उसे कहते है जिसमे खुशी जाहिर की जाती है लोगो को बताया जाता है
रिस्तेदारो काे बताया जाता है और सभी लोगो मे खुशी जाहिर की जाती है लेकिन इस नौकरी से कोई खुशी नही हो रही है हम लोगो को उस समय खुशी मिलेगी जब सभी न्यूऐड समर्थक को नौकरी मिलेगी तभी हम लोगो का खुशी मिलेेगी। आप लोग टीम पर भरोसा रखे। दोस्तो यदि टेट समर्थको को भी नौकरी मिली है
और न्यूऐड समर्थको को भी नाैकरी मिली है और तो और 15 वे संसोधन पर भी काफी लोगो को नौकरी मिली है तो जज साहब एकतरफा न्याय नही दे पायेगे। इस तरह हमारा पक्ष पहले भी मजबूत था आज भी मजबूत है बस कभी सही से सुनवाई नही हुई जिस दिन सही से सुनवाई हो जायेगी उसी दिन नया ऐड बहाल हो जायेगा। हम लोग अपना हौसला गिरने नही देगे। हम लोग एक ना एक दिन न्यूऐड बहाल कराके दम मानेगे कब तक लोग कोर्ट को इधर उधर से घुमाते रहेगे एक ना एक दिन तो सुनवाई होना ही है जिस दिन ठीक से सुनवाई हो गयी उसी दिन न्यू ऐ ड बहाल होगा। देास्तेा ऐडहाक की नौकरी का कौन भरोसा। आपही लोग सोचिये यदि टेट वाले जीतते है तो भी तो हम लोग 1100 वाले बाहर हो जायेगे और यदि न्यू ऐड बहाल होता है तो हम लोगो की नौकरी बनी रहेगी। आप लोग अपने दिल से ये बात निकाल दे कि टीम के लोग नौकरी पा गये तो अब सुनवाई नही करायेगे या केस केा लंबा खीचेगे दोस्तेा केस को हम लोेग लंबा नही खीच सकते है क्यो कि कोर्ट हमारे घर का नही है जो हमारी बाते सुनेगा जज केवल न्याय देता है किसी एक पक्ष का नही सुनता है। दोस्तो मै फिर कहता हूॅ कि दोस्तो कोशिश करने वालेा की हार नही होती है ।


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC