शिक्षकों के विरोध पर टली आज की बेसिक परीक्षा : शिक्षकों के विरोध के आगे विभाग आया बैकफुट पर, इस दिन की परीक्षा 18 व 19 मार्च को

शिक्षकों के विरोध पर टली आज की बेसिक परीक्षा, आखिरकार 16 मार्च की बेसिक परीक्षा टल ही गई। शिक्षकों के विरोध के आगे विभाग बैकफुट पर आ गया। अब इस दिन की परीक्षा 18 व 19 मार्च को होगी। डायट प्राचार्य की सहमति के बाद बीएसए ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

दरअसल लंबित मांगों को लेकर 16 मार्च को लखनऊ में प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना आयोजित है। इसी दिन कक्षा एक से लेकर पांच तक की परीक्षा होनी थी। शिक्षकों ने एलान किया था कि वे स्कूल में तालाबंदी कर धरने में जाएंगे। जिस पर पहले बीएसए ने कहा था कि चूंकि सचिव बेसिक शिक्षा ने परीक्षा स्थगित नहीं की है, इस नाते शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिल सकती।
इस पर शिक्षकों ने कहा था कि धरने में शामिल होना लोकतांत्रिक अधिकार है। वे आपातकालीन अवकाश लेकर लखनऊ जाएंगे। इस मसले को लेकर प्रांतीय संगठन मंत्री हरीश बाबू शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक मंगलवार को बीएसए से मिले। उनसे परीक्षा स्थगित करने की मांग की।
null

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC