क्यूँ आपने 72825 को ही अंतिम मान लिया था ? : हिमांशु राणा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दुःख रहेगा जीवन भर कि जो काम आज हो रहा है वो काम हमारे किसी भी चयनित ने क्यूँ नहीं किया ? समाजवादी सरकार की गलत नीति का विरोध उतनी ही शिद्दत से क्यूँ नहीं किया जितनी शिद्दत से विद्यालय में जाने की ख़ुशी मनाई थी |
क्यूँ आपने 72825 को ही अंतिम मान लिया था ? क्यूँ कोई याचिका आप समस्त ज्ञानियों के द्वारा नहीं डाली गई जैसे कि आज नाना प्रकार के लोग डाल रहे हैं ? क्या इंसानियत की ये ही परिभाषा थी आपने उन बेरोजगारों को दिखाई जिनसे आपने सहयोग लिया 72825 को जीवित रखने का ? खैर आज आपको आपके हाल पर छोड़ देते हैं क्यूंकि जो व्यक्ति आज लगभग 65000 चयनित का भी विशवास तोड़ रहा है तो हमें आपसे आगे की भी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए |
मैं भी विद्यालय पहुँच चूका हूँ परन्तु अभी मंजिल ये नहीं है मुझे वहां तक पहुंचना है जहाँ तक सभी से 2 अक्टूबर 2015 को वादा किया था आपसे , इसलिए ना ही ख़ुशी है न ही गम | 72825 में चयन पाना मेरा सौभाग्य है क्यूंकि सब एक जैसे नहीं होते हैं लेकिन मेरे असली साथी 72826 के साथ वाले हैं और तब तक हैं जब तक सभी का हो न जाए |  इस मुहीम की नीव सर्वप्रथम माननीय अधिवक्ता अमित पवन जी ने ही रखी थी और काम को अंजाम पहुंचाया आनंद नंदन जी और अमित पवन जी ने जिनका मैं आजीवन ऋणी रहूँगा | अब समाजवाद जा रहा है और अच्छे दिन आ रहे हैं , ये ही तो है रोड मैप शिक्षा मित्रों का | साथियों बड़ी उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिससे निबटने के लिए मैं स्वयं आपके साथ हूँ जिन जिन लोगों के नाम हमारी याचिका में हैं उनको दिखाने के लिए और आगे की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मीटिंग आयोजित की जा रही हैं जिनका विवरण शाम तक टाइम लाइन पर डाल दूंगा | अपने नाम को याचिका में लेकर बिलकुल भी परेशान न हो क्यूंकि जो फीडिंग हुई है वो आप ही के नामों की है कोई अलग से नहीं आया है | हाँ उनकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है जो हमारे नाम पर लिए क्यूंकि कल से 70 फ़ोन आ चुके हैं और हम तक पहुंचाए नहीं | हर हर महादेव आपका  हिमांशु राणा 
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC