Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सवाल ? क्या सिर्फ याची बन जाना ही नौकरी की गारंटी है अगर याची बनना ही है तो क्यों न 75/2016 में ही याची बना जाये : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज कुछ बाते pointwise~~
1-- जो लोग आपसे पैसा मांगकर याची बना रहे आखिर वो अपनी रिट का स्टेटस व् प्रेयर क्यों नहीं दिखाते । सवाल? क्या सिर्फ याची बन जाना ही नौकरी की गारंटी है अगर याची बनना ही है तो क्यों न 75/2016में ही याची बना जाये जिसकी डिमांड ही"" 1100की तरह हमें भी नियुक्ति मिले"" की है।

(इसमें art14का हवाला है)|
2--कुछ बड़े विद्द्वानो का कहना है कही याची बन जाओ तो आप क्लियर करो --कोर्ट में फिर अलग- अलग IAक्यों पड़ती है।
सब एडवोकेट्स एक साथ खड़े होकर कोर्ट में बहस करके जॉब फाइनल करले। 

3--जब सभी IA 4347-4375 में ही कनेक्ट होगी तो अलग अलग rito का अस्तित्व क्या है??
3~~एक बार आप हमारी मीटिंग में मेरी रिट पेटिशन का प्रेयर व् ग्राउंड जरूर देखे । बड़े बैनर से बचे या उनसे लिखित डिटेल लेकर ही आगे बढे। 
9मई के पहले कोई फायदा नहीं अतः आराम से स्वविवेक का इस्तेमाल करके ही याची बने ।
4~ अब आपको यह तय करना है की आप sm के खिलाफ रिट में पार्टी बनेगे ।।tet धांधली के खिलाफ पार्टी बनेगे ।
tet मेरिट के पक्ष /विपक्ष में पार्टी बनेगे??etc......

या...
75/2016में पार्टी बनेगे । जिसकी डिमांड 1100की भाति ही पेटिशनर को अपॉइंटमेंट देने की है ।।।।।
नोट~अगर gen आर्डर की संभावना है तो कोई बात नहीं लेकिन यदि जज साहेब रिट ओरिएंटेड रिलीफ़ देने पर आ गए तो मेरी पोस्ट अति प्रासंगिक हो जायेगी ।
अतः सावधानी रखे ।

किसी त्रुटि पर अग्रिम क्षमा याचना के साथ आपका~
रवि शुक्ला 
मुख्य याचिकाकर्ता
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts