30/11/11 विज्ञापन पर आये इलाहाबाद डिवीज़न बेंच के निर्णय के विरुद्ध
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दाखिल विशेष अनुज्ञा याचिका जिसका मात्र
ग्रिएवांस चयन का आधार था आने वाले भविष्य में धूमिल होने वाली है |
ज्ञात हो आपको एक दिन मैंने आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से अवगत भी कराया था कि सरकार की विशेष अनुज्ञा याचिका infructuous करा दूंगा आने वाले समय में और मैंने अपनी याचिका में ये बात विशेष रूप से लिखवाई भी है
की समस्त टेट उत्तीर्ण की नियुक्ति के बाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय में सरकार द्वारा योजित वाद ख़त्म हो जाएगा और बाहुतायत्व में पड़े रिक्त पद को भरे जाने का आदेश हमारी परमादेश याचिका 167/2015 Himanshu Rana & oths. Vs Union of India & oths (शिक्षा के अधिकार अधिनियम २००९ के अनुसार पालन कराने हेतु) पर ही होगा जिसकी झलक अब आपके सामने है |
तत्पश्चात आईए के माध्यम से सरकार की फजीहत की गई जिसमे नंदन साहब का अहम रोल था 6 जुलाई 2015 को जहाँ उन्होंने माननीय न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा जी को अवगत कराया था
कि उत्तरप्रदेश सरकार को रिप्रेजेंट कर रहे अधिवक्ता वेंकट रमणी जी योग्य शिक्षकों की दुहाई देते हुए गुणांक और टेट उत्तीर्ण के अधिवक्ता योग्यता की दुहाई देते हुए टेट प्राप्तांक की बात कर रहे हैं और इस कुत्ते बिल्ली की लड़ाई में १२वी उत्तीर्ण बिना टेट पास का समायोजन उत्तरप्रदेश सरकार करती जा रही है जिसमे 19 जून 2015 का शासनादेश उल्लेख करते हुए माननीय न्यायमूर्ति ललित जी ने संज्ञान में लिया और स्थगनादेश सुनाया , फिर योग्यता और अयोग्यता की लड़ाई में क्या हुआ सभी को पता है 12 सितम्बर , 2 नवम्बर , 7 दिसम्बर ...................... |
अब बात करते हैं 72825 के लिए लड़ रहे पैरवीकारों की :-
खंडपीठ इलाहाबाद में 150/2013 में मुख्य रोल निभाया सभी जानते हैं
जिसके मुख्य वादी श्री नवीन श्रीवास्तव जी हैं |
शिव कुमार पाठक , गणेश दीक्षित , सुजीत सिंह , नितिन मेहता , अवनीश यादव आदि आदि आज वो चेहरे हैं जिन्हें हमने अचयानितों ने व्यापार पर लगा ही दिया है , सब याची बनाने में लगे हुए हैं अब कोई मेरे इन बुजुर्गों से पूछे कि मेरे भाई क्या हुआ सिविल अपील का ?
क्या हुआ 72825 का ?
क्या हुआ योग्य शिक्षकों का ?
क्या आप भरी सभा में हिमांशु राणा के सवालों का जवाब दे पाओगे कि 72825 से अधिक चयन कराने के लिए जिनके आज आप रहनुमा बन रहे हैं आज और याची बनाते फिर रहे हैं , क्या किया था जब मेरिट वहां जा रही थी जहाँ देखकर बेरोजगारों के मन में टीईटी मेरिट के प्रति द्वेष आ गया था ?
एक और हैं महिला विरोधी मोर्चा के मंत्री श्री श्री राहुल पाण्डेय – कसम से इस व्यक्ति जैसा व्यक्ति आज तक नहीं देखा है मैंने , हिमांशु का चयन कभी बेसिक में नहीं होगा आज कहाँ हूँ आप देख लीजिये ?
ये भी याची बनाने के धंधे में लिप्त अब कहाँ गया महिलाओं का विरोध ?
कहाँ गया वर्गीकरण , सर्विस रूल ?
यहाँ तक कि ये तो एड होक का नियुक्ति पत्र माननीय नयायमूर्ति मिश्रा जी के मुंह पर फेंककर मार रहा था और आज ......................... |
आज बेबाकी से कहता हूँ पूरा प्रदेश हमारे दिखाए हुए रास्ते पर चल पडा है लेकिन केवल कमाई के नजरिये से नाकि कुछ अच्छा करने के मकसद से | इन्ही रहनुमाओं से पूछिए कि “शिक्षा मित्र मुद्दे पर बीएड वालों की तरफ से हिमांशु राणा के अलावा किसकी याचिका पड़ी है माननीय सर्वोच्च न्यायालय में “ ? क्या एड होक पर जॉब दिलवाकर ये आपको सशक्त कर पाएंगे भविष्य में बिना शिक्षा मित्रों को बाहर कराये या सोचकर बैठे हैं कि केवल पैसा अन्दर करो राणा तो है ही अब |
अवगत करा दूँ 12 फ़रवरी से लेकर 24 फ़रवरी तक शिक्षा मित्रों पर ही 25 लाख के अधिवक्ता खड़े किये थे जबकि 24 को सभी की नियुक्ति की याचिका की पैरवी के लिए मात्र 2 अधिवक्ता 24 फ़रवरी को | बेरोजगारों का बेवकूफ बनाकर शिक्षा मित्रों के मुद्दे पर पैसा लुटे केजरीवाल इतना गिर जायेंगे सोचा नहीं था , बस्ती के अखिलेश्वर पाण्डेय को 5000 का मोबाइल की कमिशन देकर याची ले रहे हैं |
मेरे साथ जुड़े समस्त जिला प्रतिनिधियों से विशेष अनुरोध है कि जिस दिन भी आपके मन में इस प्रकार की नीचता का ख्याल आये तो आप राणा के अलावा कहीं भी चले जाना , हम 4 के पास फ़ोन न करना |
एक विशेष अनुरोध है जिला प्रतिनिधियों से कि अगर आपके पास कोई भी बीएड टेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्र आपको मिलते हैं और वो एनसीटीई के मानकों को पूरा करते हैं आप उन्हें जबरदस्ती याची बनाइये उनके चयन की जिम्मेदारी मेरी और मैं एक बना भी चूका हूँ क्यूंकि बाकी के शिक्षा मित्र नेतागिरी की भेंट चढ़ेंगे भविष्य में |
इसके अलावा आम टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी स्वतन्त्र है याची बनने के लिए किसी भी खेमे में , अगर आपको हिमांशु की टीम के काम पर भरोसा और विशवास है तो ही हिमांशु राणा के नाम से जुड़िये और हाँ कुछ चीलू पीलू मेरे नाम पर भी याची बना रहे हैं जिनकी जिम्मेदारी मेरी नहीं होगी भविष्य में | ये बात एनी कोई गुट नहीं लिखेगा क्यूंकि उन्हें पैसा कमाना है और हिमांशु राणा को सभी की नियुक्ति करानी है समायोजन नहीं | समायोजन वालों का हाल जानते ही हैं मैं क्या करता हूँ ही ही ही ..........................................
मस्त रहो , खुश रहो , जो याची बनकर जॉब पाए हैं हिमांशु राणा की तरह स्कूल में पढाओ क्यूंकि नौकरी बहुत ही मुश्किलों से मिली है साथियों |
बाकी तो महादेव हैं ही हमारे लिए |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी २०११ उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश
अति महत्वपूर्ण नोट :- एतैव दि० 24 फरवरी से पूर्व से हमारी टीम से जुड़े हुए बन्धुवों से अनुरोध हैं कि टीम की वेबसाइट http://www.teamdurgesh.in/ पर 24 फरवरी से पूर्व के याचियों के विवरण दस्तावेज में अपना टेट अनुक्रमांक को अवश्य जांच ले!
व टेट अनुक्रमांक में भिन्नता होने की दशा में सीरियल नंबर, नाम,पिता का नाम, व सही टेट अनुक्रमांक को teamdurgesh@gmail.com पर ईमेल करे |
सिर्फ टेट अनुक्रमांक एवं अंक में भिन्नता होने की दशा में ही ईमेल करे!
पीछे वाली गाडी मेरी नहीं है लॉयर्स चैम्बर्स सुप्रीम कोर्ट पर रोज खड़ी मिलेगी आपको आकर देख लेना ।।।।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
ज्ञात हो आपको एक दिन मैंने आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से अवगत भी कराया था कि सरकार की विशेष अनुज्ञा याचिका infructuous करा दूंगा आने वाले समय में और मैंने अपनी याचिका में ये बात विशेष रूप से लिखवाई भी है
की समस्त टेट उत्तीर्ण की नियुक्ति के बाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय में सरकार द्वारा योजित वाद ख़त्म हो जाएगा और बाहुतायत्व में पड़े रिक्त पद को भरे जाने का आदेश हमारी परमादेश याचिका 167/2015 Himanshu Rana & oths. Vs Union of India & oths (शिक्षा के अधिकार अधिनियम २००९ के अनुसार पालन कराने हेतु) पर ही होगा जिसकी झलक अब आपके सामने है |
तत्पश्चात आईए के माध्यम से सरकार की फजीहत की गई जिसमे नंदन साहब का अहम रोल था 6 जुलाई 2015 को जहाँ उन्होंने माननीय न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा जी को अवगत कराया था
कि उत्तरप्रदेश सरकार को रिप्रेजेंट कर रहे अधिवक्ता वेंकट रमणी जी योग्य शिक्षकों की दुहाई देते हुए गुणांक और टेट उत्तीर्ण के अधिवक्ता योग्यता की दुहाई देते हुए टेट प्राप्तांक की बात कर रहे हैं और इस कुत्ते बिल्ली की लड़ाई में १२वी उत्तीर्ण बिना टेट पास का समायोजन उत्तरप्रदेश सरकार करती जा रही है जिसमे 19 जून 2015 का शासनादेश उल्लेख करते हुए माननीय न्यायमूर्ति ललित जी ने संज्ञान में लिया और स्थगनादेश सुनाया , फिर योग्यता और अयोग्यता की लड़ाई में क्या हुआ सभी को पता है 12 सितम्बर , 2 नवम्बर , 7 दिसम्बर ...................... |
अब बात करते हैं 72825 के लिए लड़ रहे पैरवीकारों की :-
खंडपीठ इलाहाबाद में 150/2013 में मुख्य रोल निभाया सभी जानते हैं
जिसके मुख्य वादी श्री नवीन श्रीवास्तव जी हैं |
शिव कुमार पाठक , गणेश दीक्षित , सुजीत सिंह , नितिन मेहता , अवनीश यादव आदि आदि आज वो चेहरे हैं जिन्हें हमने अचयानितों ने व्यापार पर लगा ही दिया है , सब याची बनाने में लगे हुए हैं अब कोई मेरे इन बुजुर्गों से पूछे कि मेरे भाई क्या हुआ सिविल अपील का ?
क्या हुआ 72825 का ?
क्या हुआ योग्य शिक्षकों का ?
क्या आप भरी सभा में हिमांशु राणा के सवालों का जवाब दे पाओगे कि 72825 से अधिक चयन कराने के लिए जिनके आज आप रहनुमा बन रहे हैं आज और याची बनाते फिर रहे हैं , क्या किया था जब मेरिट वहां जा रही थी जहाँ देखकर बेरोजगारों के मन में टीईटी मेरिट के प्रति द्वेष आ गया था ?
एक और हैं महिला विरोधी मोर्चा के मंत्री श्री श्री राहुल पाण्डेय – कसम से इस व्यक्ति जैसा व्यक्ति आज तक नहीं देखा है मैंने , हिमांशु का चयन कभी बेसिक में नहीं होगा आज कहाँ हूँ आप देख लीजिये ?
ये भी याची बनाने के धंधे में लिप्त अब कहाँ गया महिलाओं का विरोध ?
कहाँ गया वर्गीकरण , सर्विस रूल ?
यहाँ तक कि ये तो एड होक का नियुक्ति पत्र माननीय नयायमूर्ति मिश्रा जी के मुंह पर फेंककर मार रहा था और आज ......................... |
आज बेबाकी से कहता हूँ पूरा प्रदेश हमारे दिखाए हुए रास्ते पर चल पडा है लेकिन केवल कमाई के नजरिये से नाकि कुछ अच्छा करने के मकसद से | इन्ही रहनुमाओं से पूछिए कि “शिक्षा मित्र मुद्दे पर बीएड वालों की तरफ से हिमांशु राणा के अलावा किसकी याचिका पड़ी है माननीय सर्वोच्च न्यायालय में “ ? क्या एड होक पर जॉब दिलवाकर ये आपको सशक्त कर पाएंगे भविष्य में बिना शिक्षा मित्रों को बाहर कराये या सोचकर बैठे हैं कि केवल पैसा अन्दर करो राणा तो है ही अब |
अवगत करा दूँ 12 फ़रवरी से लेकर 24 फ़रवरी तक शिक्षा मित्रों पर ही 25 लाख के अधिवक्ता खड़े किये थे जबकि 24 को सभी की नियुक्ति की याचिका की पैरवी के लिए मात्र 2 अधिवक्ता 24 फ़रवरी को | बेरोजगारों का बेवकूफ बनाकर शिक्षा मित्रों के मुद्दे पर पैसा लुटे केजरीवाल इतना गिर जायेंगे सोचा नहीं था , बस्ती के अखिलेश्वर पाण्डेय को 5000 का मोबाइल की कमिशन देकर याची ले रहे हैं |
मेरे साथ जुड़े समस्त जिला प्रतिनिधियों से विशेष अनुरोध है कि जिस दिन भी आपके मन में इस प्रकार की नीचता का ख्याल आये तो आप राणा के अलावा कहीं भी चले जाना , हम 4 के पास फ़ोन न करना |
एक विशेष अनुरोध है जिला प्रतिनिधियों से कि अगर आपके पास कोई भी बीएड टेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्र आपको मिलते हैं और वो एनसीटीई के मानकों को पूरा करते हैं आप उन्हें जबरदस्ती याची बनाइये उनके चयन की जिम्मेदारी मेरी और मैं एक बना भी चूका हूँ क्यूंकि बाकी के शिक्षा मित्र नेतागिरी की भेंट चढ़ेंगे भविष्य में |
इसके अलावा आम टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी स्वतन्त्र है याची बनने के लिए किसी भी खेमे में , अगर आपको हिमांशु की टीम के काम पर भरोसा और विशवास है तो ही हिमांशु राणा के नाम से जुड़िये और हाँ कुछ चीलू पीलू मेरे नाम पर भी याची बना रहे हैं जिनकी जिम्मेदारी मेरी नहीं होगी भविष्य में | ये बात एनी कोई गुट नहीं लिखेगा क्यूंकि उन्हें पैसा कमाना है और हिमांशु राणा को सभी की नियुक्ति करानी है समायोजन नहीं | समायोजन वालों का हाल जानते ही हैं मैं क्या करता हूँ ही ही ही ..........................................
मस्त रहो , खुश रहो , जो याची बनकर जॉब पाए हैं हिमांशु राणा की तरह स्कूल में पढाओ क्यूंकि नौकरी बहुत ही मुश्किलों से मिली है साथियों |
बाकी तो महादेव हैं ही हमारे लिए |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी २०११ उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश
अति महत्वपूर्ण नोट :- एतैव दि० 24 फरवरी से पूर्व से हमारी टीम से जुड़े हुए बन्धुवों से अनुरोध हैं कि टीम की वेबसाइट http://www.teamdurgesh.in/ पर 24 फरवरी से पूर्व के याचियों के विवरण दस्तावेज में अपना टेट अनुक्रमांक को अवश्य जांच ले!
व टेट अनुक्रमांक में भिन्नता होने की दशा में सीरियल नंबर, नाम,पिता का नाम, व सही टेट अनुक्रमांक को teamdurgesh@gmail.com पर ईमेल करे |
सिर्फ टेट अनुक्रमांक एवं अंक में भिन्नता होने की दशा में ही ईमेल करे!
पीछे वाली गाडी मेरी नहीं है लॉयर्स चैम्बर्स सुप्रीम कोर्ट पर रोज खड़ी मिलेगी आपको आकर देख लेना ।।।।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
0 Comments