Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आजकल याची बनाये जाने का व्यापार बहुत फायदेमंद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आजकल याची बनाये जाने का व्यापार बहुत फायदेमंद हो रहा है । बाजार में नए नए प्रोडक्ट और ऑफर नए नए नेताओ द्वारा जोर शोर से प्रचारित किये जा रहे हैं । ये उत्पाद सिर्फ टेट 2011 के लिए हैं जिनकी संख्या पौने 2 लाख करीब है । पर कई कम्पनियो के मार्किट में आने से इनमे कम्पटीशन बढ़ रहा है
और इसी बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप बढ़ता जा रहा है ।ऐसे में याचियों को फिर से लुटने का डर सता रहा है ।
वैसे तो मुझे आपकी इस मुहीम से कोई ख़ास मतलब नहीं , न ही आपके केस से या आपके तरीके से , पर एक तठस्थ व्यक्ति होने के नाते यही कहूँगा कि ........
यूपीटेट 11 के कैंडिडेट्स पिछले 5 सालो से सिर्फ शोषित ही हो रहे हैं , कभी सरकार द्वारा तो कभी अपने नेताओ द्वारा तो कभी रिश्तेनाते वालो के द्वारा । अब इस तरह उनको और शोषित न किया जाए ।
याद रखिये आप भी टेट11 के ही कैंडीडेट हैं और एक न एक दिन इस भर्ती की नौटंकी खत्म होगी ही तब आप अपने को कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के रूप में नहीं एक शिक्षक के रूप में ही देखेंगे । एक आम ठगा बेरोजगार न तो सरकार से लड़ सकता है न अधिकारी से न रिश्तेदारो से । पर हाँ कल जब आपके पास सिर्फ मास्टर की नौकरी ही होगी तो आप सबसे कमजोर होंगे तब इस ठगे बेरोजगार के पास खोने को कुछ नहीं होगा पर आपके पास बहुत कुछ होगा ।
मेरा सभी नेताओ से आग्रह है सभी एक होकर टेट 11 की नियुक्ति के लिए एक मंच पर आये और संगठित प्रयास करे जो की सफल होगा ।इससे आपकी इज़्ज़त भी बनी रहेगी और आपका कल भी सुरक्षित रहेगा ।
धन्यवाद

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates