Breaking Posts

Top Post Ad

पुरे प्रदेश में याची बनने और बनाने की होड़ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आजकल पुरे प्रदेश में याची बनने और बनाने की होड़ लगी हुई है लेकिन क्या सिर्फ याची बनने या बनाने भर से जॉब पक्की होने वाली है...???? ये छोटे-छोटे समूह जो आज निःशुल्क, 500, 600,850, 950, 1000, 1100, आदि के रेट से याची बना रहे है
क्या ये सभी अलग-अलग या मिलकर कोई सीनियर एडवोकेट भी ले जायेंगे कोर्ट में...???? याकि सिर्फ फाइलिंग तक की ही जिम्मेदारी है या सिर्फ एक ही डेट की लड़ाई अब शेष है..???? यहाँ में मैं देख रहा हूँ कि 2000, 2500, 3000 और फिर वेरिफिकेसन तक के नाम से पैसे लेने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट में अंदर प्रभावी पैरवी नही कर रहे है तो वर्तमान में उदय गए लोगो से क्या उम्मीद की जाये...????
ख़ैर आप सभी के लिए अच्छा मौका है भुनाइये विशेषकर मेरा विरोध करके, लेकिन मेरी हमेशा ही प्राथमिकता रही है कि पहले कार्य किया जाये और हमने जिस कार्य को प्रारम्भ किया है उसको अंजाम तक भी पहुँचाया है याकि उसके लिए अनवतर प्रयासरत है।
उधाहरण के लिए बॉर्डरलाइन (72,825) हेतु आवश्यक सभी मुद्दे 7दिसम्बर 2015 तक भी हम पूरी निष्ठां के साथ कोर्ट में जाते थे और इस बार जब हमने पूर्ण समायोजन का कार्य हाथ में लिया फिर भी उस मुद्दे को प्रभावी पूर्वक ही उठाया। जब पूरा प्रदेश विरोध और लूट में लगा होता है तब हम और हमारी टीम आपके उज्जवल भविष्य हेतु दिन-रात काम कर रहे होते है। बाकि सब जब अपनी शक्ति फेसबुक पर माहौल गन्दा करने में लगा रहे होते है तब हम अगली सुनवाई हेतु प्रयत्नशील होते है।
24फरबरी को 72825भर्ती हेतु अलग से फ़ाइल की गयी एक IA 364/2016 Vinod Kumar Soni & ANR की कॉपी का पहला पेज फ़ोटो में है शेष कमेंट बॉक्स में तथा आप सभी की जानकारी हेतु बता दूँ याची लाभ के लिए फ़ाइल की गयी हमारी IA431/2016 Shailendra Kumar Singh & ORS तथा 1.24लाख शिक्षामित्रों के पदों को 72,825में जोड़ने के लिए की गयी IA3-4/2016 Shailendra Kumar Singh & ORS के कॉज टाइटल (आपके नाम की लिस्ट) जिस प्रकार कोर्ट में जाती है वैसे ही भेजी गयी है किन्तु हमारे पास मदर डाटा में आपके टेट अनुक्रमांक व् टेट रोल नंबर, आदि सभी जानकारियों उसी क्रम में सुरक्षित है। भविष्य में जब भी आवश्यकता होगी हम सरकार को व् कोर्ट को उपलब्ध करा देंगे इसके लिए हमारे किसी भी अभ्यर्थी को परेशान होने या लुटने की आवश्यकता नही है।
तथा इसके अतिरिक्त हम 3 लाख पदों पर अलग बेंच से 3 लाख पदों पर परमादेश प्राप्त करने हेतु अलग से प्रयासरत है और हम आपको विश्वास दिलाते है कि हम भविष्य में होने वाली समस्त सुनवाई में एक अच्छे सीनियर एडवोकेट्स पैनल के साथ ही मजबूती से सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित होंगे। महादेव ने चाहा तो जल्द ही हमारे सभी कार्य पूर्व की भांति ही परिणाम दायक सिद्ध होंगे। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook