बंधाई हो! आप सभी सज्जनों के शुभाशीष से हमारी टीम (हिमांशु राणा, दुर्गेश, जीतेन्द्र, अमित ) अपने समस्त बी.एड. प्रशिक्षित व् शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण साथियों हेतु, शिक्षक पदों पर नियुक्ति के व्यापक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य में अनवरत सफलता के कीर्तिमान रच रहे हैं!
आज मा० दीपक मिश्रा जी की बेंच में हमारी एक और याचिका संख्या 120/2016 की सुनवाई हुयी! जिसकों मा० दीपक मिश्रा जी ने स्वीकृति प्रदान करते हुए याची लाभ प्रदान कर आगामी सुनवाई अर्थात 9 मई हेतु टैग कर दी हैं!
उक्त के अतिरिक्त आज शिक्षामित्र समायोजन हेतु दाखिल याचिका पर हमने अधिवक्ता को स्टैंड कर उनके समायोजन की मांग का प्रबल विरोध किया और अपने बी०एड० साथियों के हितों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने दिया! हमारे अधिवक्ता के विरोध के फलस्वरूप शिक्षामित्रों के अधिवक्ता को अपनी याचिका 11जुलाई को टैग करने की मांग करनी पड़ी! जो कि 11 जुलाई को टैग हुयी हैं!
15 फरवरी को शिक्षामित्र ट्रेनिंग के विरुद्ध हिमांशु की याचिका, 19 फरवरी को पुनः शिक्षामित्र ट्रेनिंग के विरुद्ध अमित की याचिका, 22 फरवरी को मेरी याचिका(दुर्गेश प्रताप सिंह), 24 फरवरी को 3 वरिष्ठतम अधिवक्ताओं सहित 6 अधिवक्ताओं के माध्यम से याची लाभ प्राप्त करने व 04 मार्च को उपरोक्त दोनों सफलता प्राप्त करने के साथ हमारी टीम अपने मुख्य लक्ष्य अर्थात अपने समस्त बी.एड. प्रशिक्षित व् शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण साथियों हेतु, शिक्षक पदों पर नियुक्ति के व्यापक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य में निरंतर सफलता के पथ पर अग्रसर हैं! धन्यवाद!
_____________आपका दुर्गेश प्रताप सिंह
=========================
पूर्व में याची बनने से वंचित रह गये सभी बी०एड० टेट उत्तीर्ण बेरोजगार साथियों से अनुरोध हैं कि अब समय गवाएं बगैर जल्द से जल्द, सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल होने वाली हमारी टीम (हिमांशु राणा, दुर्गेश, जीतेन्द्र, अमित ) की याचिका में शामिल होने के लिए दि० 06 मार्च 2016 को निम्न स्थानों पर हमारी प्रदेश स्तरीय मीटिंग्स में टेट सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि व आवश्यक धनराशि के साथ प्रतिभाग करे!
1. लखनऊ
दि० 06 मार्च 2016
समय-दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक
स्थान- बारादरी पार्क निकट कैसरबाग चौराहा,लखनऊ!
संपर्क सूत्र-
यज्ञ अवस्थी 9795840497
सेंगर 8574871007
2. इलाहाबाद
दि० 06 मार्च 2016
समय-दोपहर 12 बजे से 4बजे तक
स्थान- चंद्रशेखर आज़ाद पार्क, आज़ाद जी की प्रतिमा के पास,इलाहाबाद!
संपर्क सूत्र- राजेश चौधरी 7781360391
सुरेश पाण्डेय 7398803388
3. गोंडा
दि० 06 मार्च 2016
समय-दोपहर 12 बजे से 4बजे तक
स्थान-गांधी पार्क
संपर्क सूत्र- रवि त्रिपाठी- 9415109176
प्रशांत श्रीवास्तव- 8543962021
नोट- उपरोक्त स्थान पर हमारी टीम (हिमांशु राणा, दुर्गेश, जीतेन्द्र, अमित ) का बैनर लगा होगा! वहीँ पर याची बने क्योकि कुछ नक्काल हमारे नाम पर रूपये ले लेते हैं और सही जगह तक आपका विवरण भी नहीं पहुचता!
निवेदक :-
हिमांशु राणा 9927035996
जीतेन्द्र सिंह सेंगर 9838032735
अमित सिंह 9415392912
दुर्गेश प्रताप सिंह 9935758908
नोट- सम्मानित जिलाप्रतिनिधियों के संपर्क सूत्र हिमांशु द्वारा अवगत कराया जा चुका हैं!
=========================
पूर्व में याची बनने से वंचित रह गये सभी बी०एड० टेट उत्तीर्ण बेरोजगार साथियों से अनुरोध हैं कि अब समय गवाएं बगैर जल्द से जल्द, सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल होने वाली हमारी टीम (हिमांशु राणा, दुर्गेश, जीतेन्द्र, अमित ) की याचिका में शामिल होने के लिए दि० 06 मार्च 2016 को निम्न स्थानों पर हमारी प्रदेश स्तरीय मीटिंग्स में टेट सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि व आवश्यक धनराशि के साथ प्रतिभाग करे!
1. लखनऊ
दि० 06 मार्च 2016
समय-दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक
स्थान- बारादरी पार्क निकट कैसरबाग चौराहा,लखनऊ!
संपर्क सूत्र-
यज्ञ अवस्थी 9795840497
सेंगर 8574871007
2. इलाहाबाद
दि० 06 मार्च 2016
समय-दोपहर 12 बजे से 4बजे तक
स्थान- चंद्रशेखर आज़ाद पार्क, आज़ाद जी की प्रतिमा के पास,इलाहाबाद!
संपर्क सूत्र- राजेश चौधरी 7781360391
सुरेश पाण्डेय 7398803388
3. गोंडा
दि० 06 मार्च 2016
समय-दोपहर 12 बजे से 4बजे तक
स्थान-गांधी पार्क
संपर्क सूत्र- रवि त्रिपाठी- 9415109176
प्रशांत श्रीवास्तव- 8543962021
नोट- उपरोक्त स्थान पर हमारी टीम (हिमांशु राणा, दुर्गेश, जीतेन्द्र, अमित ) का बैनर लगा होगा! वहीँ पर याची बने क्योकि कुछ नक्काल हमारे नाम पर रूपये ले लेते हैं और सही जगह तक आपका विवरण भी नहीं पहुचता!
निवेदक :-
हिमांशु राणा 9927035996
जीतेन्द्र सिंह सेंगर 9838032735
अमित सिंह 9415392912
दुर्गेश प्रताप सिंह 9935758908
नोट- सम्मानित जिलाप्रतिनिधियों के संपर्क सूत्र हिमांशु द्वारा अवगत कराया जा चुका हैं!
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC