Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPSS : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के धरने की 22 सूत्रीय मांगों में से 10 मांगे हुई पूरी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

UPPSS के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार ने वार्ता करते हुए
MDM में दूध वितरण और SMS प्रणाली बन्द करने के सम्बन्ध में 4 अप्रैल तक आदेश,
मृतक आश्रितों को बीटीसी में प्रवेश,
17140/18150 पर विकल्प पति-पत्नी HRA सम्बन्धी आदेश जल्द जारी करने के लिए सरकार ने लिखित सहमती दी.
 UPPSS के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार ने वार्ता करते हुए MDM में दूध वितरण और SMS प्रणाली बन्द करने के सम्बन्ध में 4 अप्रैल तक आदेश,
ABRC नहीं करेंगे निरीक्षण,
मृतक आश्रितों को बीटीसी में प्रवेश,
 17140/18150 पर विकल्प पति-पत्नी HRA सम्बन्धी आदेश जल्द जारी करने के लिए सरकार ने लिखित सहमती दी.

🌑समाजवादी पेंशन के अंतर्गत SMS से बच्चों की उपस्थिति को वापस लेने सम्बन्धी आदेश निर्गत होगा।


🌑 मृतक आश्रितों को बीटीसी में प्रवेश देने सम्बन्धी आदेश होगा जारी, टेट पास कर होगी सीधी नियुक्ति।

🌑 विकल्प के आधार 17140/18150 सबको देने सम्बन्धी माँग पर विचार करने का मिला आश्वासन।

🌑 एक ही जनपद में कार्यरत पति-पत्नी को किराया भत्ता सम्बन्धी आदेश शीघ्र निर्गत होगा।


🌑  15 अप्रैल तक अन्तरजनपदीय स्थानांतरण का आदेश निर्गत होगा।

🌑  तीन लाख की बीमा कटौती अप्रैल के वेतन से होने लगेगी।

 🌑 एनपीएस से आच्छादित शिक्षक वर्ग के लिए कटौती अप्रैल के वेतन से आरम्भ होगी।

🌑 रंगाई पुताई व विकास अभिदान का पैसा किस्तों के बजाय एकमुश्त देने पर भी सहमति बनी ।
nullnullnullnullnull
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts