Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएसए की जांच में बंद मिले दो स्कूल, 16 शिक्षक गैरहाजिर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बलिया। बीएसए राकेश सिंह ने मंगलवार को 14 परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो विद्यालय बंद व 16 शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिसमें एक प्रधानाध्यापक व तीन अनुदेशक शामिल है। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने व बंद विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाया गया है।
बीएसए की जांच में शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्रावि नेवादा पर ताला लटका मिला। यही स्थिति प्रावि रामपट्टी तासपुर की रही, बीएसए ने यहां के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बीएसए ने दोनों स्कूलों के शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है। प्रावि भीमपुरा ऩ-एक पर सहायक अध्यापक रामेश्वर व श्रीमती आभा सिंह अनुपस्थित मिली। उप्रावि भीमपुरा ऩ-दो की जांच करने सुबह 7.30 बजे पहुंचे बीएसए के सामने ही सहायक अध्यापिका नीलम सिंह उपस्थित हुई, जिन्हें चेतावनी दी गयी। कन्या प्रावि भीमपुरा ऩ-एक पर शिवमंगल सिंह 16 व 17 मई को अनुपस्थित पाये गये। प्रावि सिकन्दरपुरा ऩ-एक नामांकित छात्रसंख्या 72 के सापेक्ष उपस्थिति नगण्य रही। कमोवेश यही स्थिति प्रावि सिकन्दरपुरा ऩ-दो पर रही। यहां सअ राजकुमार व रेनू देवी अनुपस्थित पायी गयी। प्रावि कसेसर पर सिर्फ पांच बच्चे उपस्थित मिले। शैक्षिक वातावरण भी नहीं था। बीएसए ने दोनों विद्यालयों के प्रअ से बीईओ के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। उप्रावि कसेसर पर सहायक अध्यापक रमेश प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, दिनेश लाल श्रीवास्तव, मंजू सिंह, मनोरमा सिंह के साथ-साथ प्रधानाध्यापक भी अनुपस्थित पाये गये। यहां के प्रअ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी तथा बीईओ नगरा को निर्देशित किया गया कि प्रविष्टि का अंकन सेवा पुस्तिका।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates