Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

44 शिक्षक निलंबित, 48 की वेतन कटौती : बिना सूचना स्कूल से मिले गैरहाजिर, बीएसए के औचक निरीक्षण में खुली पोल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गोरखपुर : बगैर सूचना स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई अब जोर पकड़ने लगी है। शनिवार को ऐसे ही 93 शिक्षकों पर गाज गिरी है। इनमें स्कूल बंद होने और बिना सूचना कई दिनों से गायब होने पर 44 शिक्षकों को निलंबित किया गया है, तो गैरहाजिर 48 अन्य शिक्षकों के वेतन कटौती का फैसला हुआ है।
बीएसए ओपी यादव के नेतृत्व में शनिवार को खंड शिक्षाधिकारी इन्द्रजीत कुमार, जनार्दन यादव, बीके राय और अरुण सिंह ने खोराबार, चरगांवा, जंगल कौड़िया, ब्रम्हपुर, कैंपियरगंज, उरुवा, खजनी और बेलघाट विकास खंडों के 40 परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ज्यादातर स्कूल बंद मिले। ऐसे में कार्रवाई करते हुए वहां के सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। वहीं अन्य स्कूलों में बिना सूचना अनुपस्थित रहे शिक्षकों का वेतन काटने का निर्देश दिया। यही नहीं दो स्कूलों में एमडीएम में गड़बड़ी मिलने पर स्पष्टीकरण मांगते हुए शिक्षकों का वेतन रोके जाने की भी कार्रवाई की गई है। बड़े पैमाने पर हुई इस कार्रवाई को लेकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक हलकों में हड़कंप है।
खोराबार ब्लाक के पू.मा.वि. रामपुर की सरिता गुप्ता, संध्या रानी, सरोज गुप्ता, नसीम फातिमा, पूनम राय। ब्रम्हपुर ब्लाक के प्रा.वि. डुमरी के संतोष कुमार, प्रा.वि. पकड़पुरा के विमल किशोर।
जंगल कौड़िया प्रा.वि. चिउटहा की शालू मिश्र, शालिनी दूबे, साफिया खान, किरन यादव, अजय सिंह, अर्चना चौधरी, मृदुलता सिंह, प्रावि जंगल कौड़िया प्रथम की सबीना बेगम, चन्द्रप्रभा पांडेय, प्रतिभा प् ांडेय, वंदना सिंह, प्रतिभा त्रिपाठी, निधी गुप्ता, प्रा. वि. जंगल कौड़िया द्वितीय की रीता मिश्र, कुसुम, प्रा.वि. भुइधरा की अर्चना मालवीय।
कैंपियरगंज ब्लाक के पूमावि नेतवर प्रथम की विनीता, प्रा. वि. बैजनाथपुर के सुनील कुमार कन्नौजिया।

उरुवा ब्लाक के प्रा. वि. एकडंगा की ऋचा दूबे, सत्य प्रकाश, अशोक कुमार, वंदना दूबे, राजमती, स्नेहलता मिश्र, रामेश्वर दूबे, धनन्जय सिंह।
बेलघाट ब्लाक के प्रावि सुकुलपुर के शंभू प्रकाश
गोला ब्लाक के प्रावि कोहड़ी बुजुर्ग के गिरिजा नंद यादव, पूमावि खिरकिरा दूबे के जितेंद्र कुमार। 13चरगांवा ब्लाक के पूमावि. बेनीगंज के मोहम्मद आजम, राजेश तिवारी।

null

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates