Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुप्रीम कौर्ट में किये गए कंटेम्प पर सरकार ने जबाब दाखिल किया , जो कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जूनियर कला वर्ग साथियो के द्वारा भी विशाल महा आंदोलन का होगा शंखनाद , सम्भावित तिथि 25 मई हो सकती है ,आप सब अपने विचार अवश्य दे , साथियो हम आज तक की स्थिति में मा0 सर्वोच्च न्यायालय में मजबूत स्थिति पर हैं ,फिर भी समय और परिस्थितियों के आधार पर शीघ्र ही महा आंदोलन की रूप रेखा बनाई
जा रही है ,जल्द ही सभी स्थितियों से आप सभी को अवगत कराया जायेगा, जूनियर कला वर्ग एवम् भाषा भर्ती हेतु हमसे जुड़े याची ध्यान दे!

जूनियर सामजिक विषय एवम् भाषा भर्ती हेतु सुप्रीम कौर्ट में किये गए कंटेम्प पर सरकार ने जबाब दाखिल किया।।जो कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास है ।लेकिन खुद सरकार अपने ही जाल में फंस चुकी है।हमारे वकीलो के द्वारा मजबूत रिजाइन्डर दाखिल करने की तैयारी की जा रही है ।

जबकि सामाजिक विषय और भाषा भर्ती पर जवाब लगाना चाहिए था जो नही किया ,जो अपने लिए फायदेमन्द साबित होगा

अब आपको बता दूँ की इस काउंटर का क्या फायदा

****************************************
प्रथम दृष्ट्या कौर्ट इस काउन्टर को शून्य कर देगी कियोंकि इस काउन्टर में किसी भी प्रकार से भाषा और जूनियर शिक्षको की बात नहीं की गई है ।।अब फायदा ये हुआ की सरकार हमारे इस कंटेम्प से हरकत में आ चुकी है खल बलि मची हुई है ।

तभी तो प्रश्न कुछ था उत्तर कुछ दिया ,अब कितने नम्बर मिलेंगे यह तो आप सब समझ ही रहे है ,प्रश्न भाषा और सामाजिक विषय की भर्ती पर ,जवाब नलकूप और अन्य पर,अब बस एक जोरदार प्रहार के साथ अपनी बात को रखना है इस सन्दर्भ में आप सभी दोस्तों को मेरा साथ देना होगा ।।

हम जीत की और कदम बड़ा चुके है।


याची हित पर
**********÷***
कंटेम्प्टऔर IA के थ्रू हमने सर्वोच्च न्ययालय को यह बताया की उत्तर प्रदेश में जूनियर विद्यालयो की क्या स्थितियां हैलाखों पद रिक्त है वहीँ दूसरी ओर हम टेट पास है यदि समय पर न्याय नही मिला तो हम याचीयो की टेट मार्क सीट की वैध्यता समाप्त हो जायेगी ,और बहुत से याची ओवर एज हो जायेंगे ,इस लिए याचियों को अंतरिम राहत की मांग की गई |
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates