Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फाइलें अव्यवस्थित देख चढ़ा एडी का पारा , बीएसए ने शिक्षक नेता को हड़काया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) शशिदेवी शर्मा शुक्रवार को अचानक बीएसए कार्यालय पहुंच गईं। उन्होंने सभी अभिलेखों को देखा। कई फाइलें अव्यवस्थित मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही लंबित समस्याओं के जल्द निस्तारण के बीएसए को निर्देश दिए।


एडी पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे अचानक बीएसए कार्यालय आ पहुंचीं। उस समय बीएसए पीसी यादव और सालारपुर क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी रमेश चंद्र जौहर कार्यालय में मौजूद थे। एडी ने बारी-बारी से कर्मचारियों को बुलाकर उनके पटल से संबंधित फाइलों को देखा। पाया कि कई फाइलों में कमियां हैं। उनका रख-रखाव भी ठीक नहीं था। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। किसी फाइल पर नंबर अंकित नहीं था। हेल्प लाइन भी काफी समय से निष्क्रिय पाई गई। एडी ने कहा कि बीएसए कार्यालय का रखरखाव तो ठीक है फिर भी उसमें काफी सुधार की जरूरत है। शशिदेवी शर्मा ने कई कर्मचारियों से बात कर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली।

बीएसए ने शिक्षक नेता को हड़काया
जिस वक्त एडी बेसिक शशिदेवी शर्मा बीएसए कार्यालय का निरीक्षण कर रही थीं, उस समय एक प्रशिक्षु शिक्षक नेता भी किसी कार्य से बीएसए कार्यालय पहुंच गए। बीएसए पीसी यादव ने शिक्षक नेता को हड़का दिया और तत्काल कार्यालय से जाने का फरमान सुना दिया। शिक्षक नेता ने मौके की नजाकत भांप वहां से खिसकने में ही भलाई समझी।
Sponsored links : सरकारी नौकरी;उलटा प्रदेश;Govt Jobs;शिक्षामित्र समायोजन;प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती

latest updates

latest updates