ज्ञानपुर (भदोही) : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर
शुक्रवार को प्रशिक्षु शिक्षकों के काउंसि¨लग के अंतिम दिन 62 शिक्षकों के
अभिलेख जांचे गए। इसके साथ ही दो-तीन दिन के अंदर शिक्षकों को स्थायी रूप
से तैनाती दे दी जाएगी।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 121 प्रशिक्षु शिक्षक का सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा होने तथा परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उनकी स्थायी नियुक्ति के लिए काउंसि¨लग आयोजित की गई। अंतिम दिन 62 महिला और दिव्यांग प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसि¨लग पूरी की गई। डायट परिसर में सुबह से ही गहमागहमी की स्थिति बनी रही। खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर के.डी पांडेय के देखरेख में प्रक्रिया पूरी की गई। इसके साथ ही शिक्षकों से विकल्प पत्र भी भरवाए गए।
Sponsored links : सरकारी नौकरी;उलटा प्रदेश;Govt Jobs;शिक्षामित्र समायोजन;प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 121 प्रशिक्षु शिक्षक का सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा होने तथा परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उनकी स्थायी नियुक्ति के लिए काउंसि¨लग आयोजित की गई। अंतिम दिन 62 महिला और दिव्यांग प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसि¨लग पूरी की गई। डायट परिसर में सुबह से ही गहमागहमी की स्थिति बनी रही। खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर के.डी पांडेय के देखरेख में प्रक्रिया पूरी की गई। इसके साथ ही शिक्षकों से विकल्प पत्र भी भरवाए गए।
Sponsored links : सरकारी नौकरी;उलटा प्रदेश;Govt Jobs;शिक्षामित्र समायोजन;प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती