Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बारह फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त, एफआइआर के आदेश

शाहजहांपुर : समाज की दिशा निर्धारित करने वाला शिक्षक का समाज में आज भी सम्मान कायम है। दूसरों को आदर्शों की सीख देने वाले कुछ मुन्ना भाइयों ने अपने ही कृत्यों से शिक्षक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। विशिष्ट बीटीसी वर्ग में नियुक्ति पाने वाले कुछ शिक्षकों ने फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति पा ली।
इतना ही नहीं वर्ष 2014 से पूरा वेतन भी ले रहे थे। बीएसए ने दो बार स्पष्टीकरण नोटिस देने व जांच के पश्चात 12 गुरु घंटाल की अंकतालिकाएं फर्जी पायी गईं। लिहाजा उन पर एफआइआर का आदेश जारी कर सेवा समाप्ति का निर्देश जारी कर दिया गया है।
विशिष्ट बीटीसी वर्ग के शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों में अगस्त, 2014 में हुई थी। नियमानुसार नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों की अंकतालिकाएं संबंधित बोर्ड से सत्यापित करवायी गईं। 12 शिक्षकों की जांच में टीइटी अंकतालिकाओं में अंक बढ़े हुए पाये गए। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने दोषी शिक्षकों को नियत तिथि पर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया। इस पर किसी भी आरोपी शिक्षक ने स्पष्टीकरण देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि आरोपी कुछ शिक्षकों ने बीमारी का बहाना कर नौकरी छोड़ने का प्रार्थनापत्र अवश्य दिया, ताकि कानूनी सजा से बच सकें। कुछ शिक्षकों ने बिना बताए विद्यालय में आना छोड़ दिया। इधर सचिव बेसिक शिक्षा ने एक बार फिर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। तब दूसरी बार बीएसए ने आरोपी शिक्षकों को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी कर दिया। तब आठ शिक्षकों ने पुन: शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन करवाने का प्रार्थनापत्र बीएसए को सौंपा। बीएसए राकेश ने फिर से टीइटी अंकतालिकाओं को सत्यापित होने के लिए संबंधित बोर्ड भेजा, जहां से बोर्ड ने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए 12 शिक्षकों की टीइटी अंकतालिका को फर्जी बताया। इस पर शिक्षकों की सेवा समाप्ति के साथ ही एफआइआर कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अध्यापन सेवा दौरान जो वेतन शिक्षकों ने ग्रहण किया है, उसकी रिकवरी की जाएगी।
इनके शैक्षिक प्रमाणपत्र मिले फर्जी
रावेंद्र ¨सह निवासी ग्राम ईशेपुर पोस्ट महावर, थाना ढोलना जनपद कासगंज।
भूपेंद्र ¨सह, निवासी ग्राम खैरपुरा, पोस्ट कैला, तहसील अलीगंज, जनपद एटा। विश्वदेव, निवासी ग्राम गोवल पतीपुरा, पोस्ट बीसलपुर, जिला पीलीभीत। शिवदत्त लवानियां, निवासी ग्राम व पोस्ट अकोला, जिला आगरा। सुजान ¨सह, निवासी मुहल्ला गो¨वददास, कस्बा अलीगंज, जिला एटा। राजेश कुमार, निवासी पुराहार बुलाकीनगर, पोस्ट अमरौली रतनपुर, तहसील अलीगंज, जिला एटा। अनुज कुमार, निवासी ग्राम भरापुर, पोस्ट अलीगंज, जिला एटा। अनिल कुमार, निवासी यादव कॉलोनी, शिकोहाबाद, जिला फिरोजाबाद। अमित कुमार, निवासी मोहनपुर, जिला आगरा। अनिल कुमार, निवासी मोहनपुर, जिला आगरा। देवराज ¨सह, निवासी ग्राम व पोस्ट राझौली, थाना फतेहपुर सीकरी, तहसील किरावली, जिला आगरा। अल्पना ¨सह, निवासिनी मघन, पोस्ट औछा, जिला मैनपुरी।
'विशिष्ट बीटीसी के बारह शिक्षकों की दूसरी बार टीइटी अंकतालिकाओं को सत्यापित करवाने पर भी फर्जी ही मिली। लिहाजा 12 शिक्षकों की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को एफआइआर कराने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान आरोपी शिक्षकों ने वर्ष 2014 से जो सरकारी राजकोष से प्रतिमाह की दर से लगभग तीस हजार रुपये की धनराशि प्राप्त की है, उसकी रिकवरी का भी नोटिस जारी किया जाएगा।

-राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates