Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 : एनसीटीई से बगैर परमिशन का है मुद्दा और याचिका पर हुआ आदेश : हिमान्शु राणा

जिस प्रकार शिक्षा मित्रों के प्रशिक्षण को हमारे द्वारा माननीय उच्चत्तम न्यायालय में चैलेंज किया गया है उसी प्रकार अब शिक्षा मित्र 72825 को सरकार द्वारा प्रदान की गई ट्रेनिंग को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है ।
फिलहाल इतना पता चला है कि एनसीटीई से बगैर परमिशन का मुद्दा है शायद लेकिन फिर भी तत्काल प्रभाव से याचिका की प्रति सेंगर भैया और संजीव कुमार मिश्रा भैया निकलवा रहे हैं कि चैलेंज करने का आधार क्या है फिर उसी प्रकार से लीगल कारवाई की जाएगी ।
 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
फिलहाल समस्त प्रतिवादियों को नोटिस इशू हो चुकी है ।
इसी के साथ मेरे और दुर्गेश के शिक्षा मित्र मामले और समस्त याचियों के हित के मामले में माननीय उच्चत्तम न्यायालय में व्यस्त होने के कारण अब इस मुद्दे पर आपकी इस टीम के अमित सिंह और सेंगर भैया देख रेख करेंगे जिनका सही अनुसरण बड़े भाई और टीईटी मोर्चे की नींव रखने वाले संजीव कुमार मिश्रा जी करेंगे । परंतु कारवाई तभी स्टार्ट होगी जब तक याचिका की प्रति न मिल जाए और उस पर सही अधिवक्ता से सलाह न ले ली जाए ।
वेट एंड वाच ।
धन्यवाद
हर हर महादेव
आपका
हिमान्शु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश
नोट :- उक्त याचिका में चैलेंज ट्रेनिंग समस्त विशिष्ट बीटीसी धारी जो नौकरी पर हैं उनके लोए भी खतरा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates