Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फेल छात्रों को फिर मिला पास होने का मौका

बदायूं : यूपी बोर्ड की दसवीं परीक्षा में एक विषय में अफसल परीक्षार्थियों को बोर्ड से फिर मौका मिला है। इंप्रवूमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया बुधवार एक जून से शुरू हो गई है। बारह जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। विद्यार्थी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करेंगे।
उन्हें अपने दस्तावेज देंगे। प्रधानाचार्य कॉलेज कोड से ऑनलाइन आवेदन करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने इस बावत निर्देश जारी कर दिए हैं।
यूपी बोर्ड की दसवीं परीक्षा में इस बार 31,860 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 26,387 पास हो गए, जबकि 5,151 फेल हुए थे। इसमें 6,376 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई थी। जबकि 38 विद्यार्थियों की इंप्रूवमेंट। बोर्ड ने इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इंप्रूवमेंट परीक्षा अंतर्गत फेल हुए, एक विषय और कंपार्टमेंट में अनुत्तीर्ण दो विषयों में सिर्फ एक विषय की ही परीक्षा दे सकेंगे। बोर्ड ने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को स्पष्ट निर्देशित किया है कि इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को तय समय से पहले आवेदन कराएं। आवेदन में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
आवेदन के बाद जुलाई में इंप्रूवमेंट-कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदक परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय के प्रधानाचार्य कराएंगे। परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन की सूचना 28 जुलाई तक विद्यालय, शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि इस संबंध में सभी विद्यालयों को निर्देश भेज दिया गया है। प्रधानाचार्य स्वयं परीक्षार्थियों के आवेदन में गंभीरता दिखाएं, ताकि कोई इच्छुक विद्यार्थी वंचित न रह जाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates