भ्रष्टाचार का पर्दाफाश : शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर जमकर किया हंगामा

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। शिक्षकों ने विभागीय कर्मचारियो पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। शिक्षकों ने बीएसए का घेराव किया तथा उनके सामने कर्मचारियों के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया।
प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक मलिक ने बीएसए को तीन दिन में सभी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो शिक्षक संघ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान महिला शिक्षकों ने कहा कि यदि बीएसम कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते तो उन्हें चुड़ी पहन लेनी चाहिए। रोहित कटारिया, शीतल, महिमा, अंजली, सीमा, प्रिया, अमरदीप चौधरी, नारायण ¨सह, संजय वर्मा, विरेंद्र पंवार, विनोद कुमार आदि रहे।
-------
बीएसए को सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन
सहारनपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने मांग की है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रिक्तियां के सापेक्ष पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है। जनपद में करीब 300 पदों पर पदोन्नति होनी है। उन्होंने जल्द वरियता सूची तैयार कर पदोन्नति दिये जाने की मांग की। साथ ही चार सूत्रीय ज्ञापन भी बीएसए को सौंपा। जिलाध्यक्ष संदीप पंवार, डा. संजय शर्मा, डा. राजीव यादव, अर¨वद यादव, कुंवर ¨सह, फसाहत अली, प्रदीप शर्मा, प्रवीण कुमार आदि रहे।
तीन दिन के अंदर तैयार करें दिव्यांगों की सूची
सहारनपुर : मुख्य विकास अधिकारी दीपक मीणा ने मुख्य चिकित्साधिकारी, बीएसए व जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में पोलियो करेक्टीव सर्जरी के लिए चिन्हित दिव्यांगों की सूची तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी तीन दिन में सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं ताकि शासन को समय से सूची भेजी जा सके।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines