Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक जुलाई से फिर से चलेगा स्कूल चलो अभियान

कन्नौज, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग हर वर्ष की तरह इस बार भी एक जुलाई से स्कूल चलो अभियान चलाएगा। इसमें घर-घर जाकर अधिकारी व शिक्षक पांच से 14 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन करेंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप ¨सह ने सभी खंड शिक्षाधिकारी, नगर शिक्षाधिकारी, भारत साक्षरता मिशन के जिला समन्वयक, सह-समन्वयक, प्रेरक आदि को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि एक जुलाई से प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक व सहायक अध्यापक की मदद से स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाल लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी। इस दौरान अधिकारी व शिक्षक घर-घर जाकर पांच से 14 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर नामांकन करेंगे। साथ ही स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी चयनित किया जाएगा। अगर इनके अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं, तो उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया जाएगा। इससे वह अपने बच्चों को स्कूल भेज सके। स्कूल चलो अभियान को हरहाल में सफल बनाया जाएगा। स्कूल चलो अभियान में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले अफसरों व शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates