Random Posts

शिक्षा मित्र केस 9 मई को टैग नहीं हो पाया इसके पीछे यह मुख्य बजह : हिमांशु राणा

सिविल अपील में शो हो रही तारीख 11 जुलाई 2016 के शो होने का कारण है कि जो शिक्षा मित्र केस 9 मई को टैग नहीं हो पाए थे और कुछ शिक्षा मित्रों की याचिका पर 11 जुलाई 2016 के आदेश हुए थे की वजह से है अन्यथा केस 27 जुलाई को ही फिक्स है जिसमे टीचर्स मेटर और शिक्षा मित्र मेटर दोनों साथ हैं ।
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की साईट भी अब जब कोर्ट continuity में आएगी यानी 29 जून को तभी अपडेट होंगे तो हो सकता है 27 को चले जाएं शेष मुद्दे भी ।null
सिविल अपील के पैर्विकारों को जो कि 72825 से सम्बंधित हैं भय का माहौल बनाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि शिक्षा मित्र का मुद्दा उनसे संबधित नहीं है , मत करो अभी हाल फिलहाल में बने शिक्षकों पर जुर्म ।
अगर मेटर शिक्षा मित्र का हुआ भी तो पूरी टीम और अपने साथियों , जिला प्रतिनिधियों के साथ हैंडल कर लिया जाएगा  क्योंकि किसी का कुछ है नहीं एसएम पर बाकी कोई परेशान न हो। 
शेष शाम को अगर कुछ नया है तो ।
आपका कार्यकर्ता
हिमान्शु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Big Breaking

Breaking News This week