ललितपुर। शासन के सख्त रुख से शिक्षक और शिक्षिकाओं का
संबद्घीकरण समाप्त होने लगा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में
लंबे समय से संबद्घ दो सह समन्वयकों को संबंधित बीआरसी भेज दिया गया है,
वहीं प्राथमिक विद्यालय सहरिया बस्ती की दो शिक्षिकाओं का भी संबद्घीकरण
समाप्त किया गया है।
इससे विभाग में जुगाड़ से तैनाती को बहाल रखने वाले संबद्घ शिक्षक व शिक्षिकाएं बचाव की मुद्रा में नजर आने लगे हैं।
इससे विभाग में जुगाड़ से तैनाती को बहाल रखने वाले संबद्घ शिक्षक व शिक्षिकाएं बचाव की मुद्रा में नजर आने लगे हैं।
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- Big Breaking News : शिक्षा विभाग , याची , सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस , 72,825 शिक्षक भर्ती
परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा-व्यवस्था
दुरुस्तबनाने के बहाने के नाम पर शिक्षक और शिक्षिकाओं के संबद्घीकरण का
खेल लंबे समय से चल रहा है। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षक व
शिक्षिकाओं के संबद्घीकरण को समाप्त करने के निर्देश दिए थे, साथ ही बीएसए
से अस्थाई ड्यूटी का ब्योरा भी तलब कर लिया था। इसका असर अब दिखाई देने लगा
है।
गौरतलब है कि तीन दर्जन शिक्षक व शिक्षिकाओं का संबंद्धीकरण चल रहा है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से संबद्धीकरण समाप्त करने का प्रमाणपत्र देने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।
तोड़- मरोड़कर पेश कर रहे ब्योरा
खंड शिक्षा अधिकारी संबद्घीकरण का ब्योरा तोड़- मरोड़कर पेश कर रहे हैं। कई खंड शिक्षा अधिकारियों ने संबद्घीकरण का वास्तविक ब्योरा बीएसए को उपलब्ध ही नहीं कराया है। दिलचस्प बात यह है कि ब्लॉक जखौरा, बिरधा, महरौनी व बार में सबसे ज्यादा संबद्घीकरण शिक्षक, शिक्षिकाओं व अनुदेशकों का रहा है।
sponsored links:
- शर्मनाक: स्कूल में छात्राओं को I Love You कहते हैं गुरु जी, कराते हैं बॉडी मालिश
- शिक्षा मित्रों की ओर से दाखिल 72825 याचिका से घबराने की जरूरत नहीं
- Breaking : Shiksha mitra ladki ko lekar farar
- Shiksha Mitra mudde par sarkar ki mansha saaf nahi : हिमान्शु राणा
- धत्त तेरे की , पगला गए हैं सरकारी दामाद !!! ( शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण रद्द करने के लिए एसएलपी दायर ) : हिमान्शु राणा
- 72825 के अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की वैधता को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दाखिल
- 72825 : एनसीटीई से बगैर परमिशन का है मुद्दा और याचिका पर हुआ आदेश : हिमान्शु राणा
गौरतलब है कि तीन दर्जन शिक्षक व शिक्षिकाओं का संबंद्धीकरण चल रहा है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से संबद्धीकरण समाप्त करने का प्रमाणपत्र देने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।
तोड़- मरोड़कर पेश कर रहे ब्योरा
खंड शिक्षा अधिकारी संबद्घीकरण का ब्योरा तोड़- मरोड़कर पेश कर रहे हैं। कई खंड शिक्षा अधिकारियों ने संबद्घीकरण का वास्तविक ब्योरा बीएसए को उपलब्ध ही नहीं कराया है। दिलचस्प बात यह है कि ब्लॉक जखौरा, बिरधा, महरौनी व बार में सबसे ज्यादा संबद्घीकरण शिक्षक, शिक्षिकाओं व अनुदेशकों का रहा है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines