Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इंतजार खत्म, संघर्ष के बाद शिक्षकों को मिला वेतन

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : शिक्षकों को पहली बार कासगंज कोषागार से वेतन मिल सका है। इससे अब शिक्षकों का आंदोलन रुक गया है और कोषागार विभाग ने भी प्रक्रिया पूरी कर दी है। वेतन मिल जाने से शिक्षकों में हर्ष की लहर है।
शिक्षकों को अब तक एटा के कोषागार से वेतन मिलता था। लेकिन इस वित्तीय वर्ष में जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने वेतन की ग्रांट अलग से मांगी तो कोषागार कार्यालय कासगंज में बेसिक शिक्षा विभाग का धन अलग आवंटित हुआ। लगभग एक माह पूर्व वित्त नियंत्रक इलाहबाद द्वारा धन आवंटित किए जाने के बाद भी कासगंज का कोषागार विभाग शिक्षकों को वेतन नहीं दे रहा था। जिससे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की राह पकड़ी। शिक्षा विभाग के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन दिए। इस बीच प्रशासनिक पहल रंग लाई और जिला कोषागार को वेतन आहरण के निर्देश दिए। एक लंबे समय के बाद अब कासगंज जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को मार्च माह का वेतन मिल गया है।
इससे अब शिक्षकों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव, महामंत्री खूाबेंद्र लोधी, शिक्षक नेता मुनेश राजपूत, गजेंद्र यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। जिला कोषागार अधिकारी अमरकांत सक्सेना ने बताया कि शिक्षकों का एक माह का वेतन दे दिया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates