Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

घरेलू औरतें क्या-क्या रोजगार कर सकती हैं?

नई दिल्ली. भारतीय समाज में महिलाओं का विशिष्ट स्थान रहा हैं। घरेलू महिला और कामकाजी महिला की समाज में अहम भूमिका रही है, लेकिन आमतौर पर महिलाओं के सामने यह समस्‍या आती है कि वे अपने घर और परिवार का ख्‍याल रखने के चक्कर में उन्हें कॅरि‍यर से समझौता करना पड़ता है।
यहाँ स्वाभाविक रूप से एक प्रश्न उठता है कि क्या घरेलू महिला कामकाजी नहीं होती है?
वैसे तो बच्चों और पूरे परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी किसी ड्यूटी से कम नहीं। घर का काम कुछ ही घंटों में समाप्त कर घरेलू महिलाएं शेष समय में ये काम कर सकती हैं। घर बैठे कुटीर उद्योग कर पैसे कमा सकती हैं। घर बैठकर भी ऐसे कई ऑप्‍शन हैं जो आपको पैसे कमाने का मौका देने के साथ आपको इंडीपेंडेंट बनाते हैं...

1. ट्यूशन क्लास 
घर पर ट्यूशन एक बेहतरीन ऑप्‍शन है। बच्चों को ट्यूशन देकर पैसे कमा सकती हैं। अपनी पढ़ाई को समय के साथ भूल जाने से अच्‍छा है आप खुद शिक्षक बन जाएं और अपने सीखे हुए को दूसरों को भी सिखाएं। इसमें ज्यादा वक्त भी खर्च नहीं होता और आप भी समय के साथ अपडेट रहेंगी। 
2. कुकिंग 
कुकिंग का शौक रखने वाली महिलाएं घर बैठे टिफिन सिस्‍टम शुरू कर सकती हैं। जो आपको अच्‍छी इनकम का मौका देता है। खाना बनाकर दूसरों को खिलाने का बेस्‍ट ऑप्‍शन है। इसके साथ-साथ कुकिंग क्लासेस भी दे सकती हैं। 
3. हॉबी क्‍लासेस
आपको पेंटिंग करने, गिटार बजाने जैसी कोई भी हॉबी रही है तो आप दूसरों को सिखाकर अपने लिए रोजगार की राह बनाने के साथ अच्‍छी कमाई भी कर सकती हैं। हॉबी क्‍लासेस देने से आप अपनी प्रतिभा पहले से ज्‍यादा निखार सकती हैं।
4. ऑनलाइन इनकम
ऑनलाइन विभिन्न काम और घर से आय कमाने के अवसर काफी उपलब्ध है। ऑनलाइन मार्केट प्लेस बिना ज्यादा मेहनत किए पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। आपको केवल ऐसी चीजों को ढूँढना होता है जिनका प्रयोग अब आप नहीं करते हैं। आपके मोबाइल, बुक, इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर आपकी दादी द्वारा इस्तेमाल किेए गए एक पिन तक की आपको केवल अच्छे मार्केटिंग स्किल की, अच्छे फोटो लेने की और अपनी चीज को बेचने के लिए ऑनलाइन डालने की जरुरत होती है। इससे घर बैठे पैसा कमा सकते है।
5. फ्रीलांसिंग राइटिंग
अगर आपके अंदर लिखने-पढ़ने का हुनर छुपा है तो जरूरी नहीं किसी ऑफिस में आठ घंटे की नौकरी करने के बाद ही विचारों को पंख दिए जाएं। आप किसी मैग्‍जीन, अखबार के लिए घर बैठकर आर्टिकल लिख सकती हैं। ऐसे में देर किस बात की आपके पास अपने हुनर को मौका देने का बेहतरीन मौका है।  
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates