TGT-PGT EXAM : रद नहीं होगी 2011 की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा

प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए हुई स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) 2011 परीक्षा निरस्त नहीं होगी। यह जरूर है कि परीक्षा में पूछे गए सवाल यदि गलत हैं तो वह मूल्यांकन से बाहर होंगे और यदि उसमें वर्तनी की त्रुटियां हैं तो उसका निराकरण विषय विशेषज्ञ पहले करेंगे बाद में उत्तरकुंजी जारी करके आपत्तियां लेंगे।
परीक्षा से जुड़ी सारी शंकाएं व समस्याएं दूर करने के बाद ही परिणाम जारी करेंगे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र के अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने सोमवार को परीक्षा निरस्त करने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों को दो टूक जवाब दिया है। चयन बोर्ड की ओर से हुई 2011 परीक्षा की ओएमआर शीट की स्कैनिंग सीसीटीवी कैमरे में कराने की तैयारी है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके।
साथ ही बोर्ड इस पर भी गंभीर है कि आगामी परीक्षाओं का प्रश्नपत्र विशेषज्ञ पैनल ही तैयार करेगा। बोर्ड अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि टीजीटी-पीजीटी 2013 के लंबित परिणाम इसी महीने से जारी होना शुरू होंगे। विवादित विषयों का संशोधित परिणाम भी जारी किया जाएगा। अध्यक्ष को अभिषेक सिंह, अमर बहादुर आदि छात्रों की ओर से परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन दिया गया।
रैंडम विधि से मिलेगा रोल नंबर : चयन बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 2016 की परीक्षा में परीक्षार्थियों को रोल नंबर का एलाटमेंट रैंडम विधि से किया जाएगा। साथ ही सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र हंिदूी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। यह भी तैयारी है कि अभ्यर्थियों ने जिन प्रश्नों का उत्तर दिया है उसे अंक एवं शब्दों में ओएमआर शीट पर ही लिखा जाए। साथ ही टीजीटी कला के तमाम अभ्यर्थी 2016 का फार्म नहीं भर पा रहे हैं। इस समस्या से एनआइसी लखनऊ को अवगत करा दिया गया है।
undefined
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines