Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीजीटी-पीजीटी-2016 ने तोड़े सभी रिकार्ड, साढ़े बारह लाख से अधिक पंजीकरण

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता (पीजीटी) एवं स्नातक शिक्षक (टीजीटी) बनने के लिए आवेदकों की संख्या रिकार्ड बनती जा रही है। अब तक साढ़े बारह लाख से अधिक अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इतने आवेदन इससे पहले कभी नहीं हुए थे।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड आवेदन करने की मियाद दो बार बढ़ा चुका है। आवेदन करने के लिए अभी पांच दिन का समय शेष है। 30 जुलाई तक प्रतियोगी दावेदारी कर सकते हैं।
चयन बोर्ड टीजीटी-पीजीटी 2016 की भर्ती करने की तैयारी में है। जुलाई के पहले सप्ताह में ही आवेदन प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन वेबसाइट में गड़बड़ी की वजह से पहले 20 जुलाई तक और फिर 30 जुलाई तक आवेदन की समयसीमा बढ़ाई गई। अब तक 12 लाख 33 हजार 656 युवाओं ने पंजीकरण कराया है, जबकि 10 लाख 42 हजार 147 ने आवेदन किया है। यह संख्या चयन बोर्ड में अब तक हुए आवेदनों में सबसे अधिक है और इसमें बढ़ोतरी होनी की उम्मीद है। चयन बोर्ड पहली बार ऑनलाइन आवेदन ले रहा है।

अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान का इंटरव्यू पूरा : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में मंगलवार को प्रवक्ता अर्थशास्त्र एवं मनोविज्ञान का साक्षात्कार हुआ। इसमें अर्थशास्त्र विषय में अधिक अभ्यर्थी होने पर छह बोर्ड बनाए गए, जबकि मनोविज्ञान में दो बोर्ड ही कार्यरत रहे। कुछ अभ्यर्थियों को छोड़कर अधिकांश इंटरव्यू में पहुंचे।
वेबसाइट पर परिणाम अपलोड : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता (पीजीटी) 2013 के तीन विषयों जीव विज्ञान, गृह विज्ञान एवं नागरिक शास्त्र का परिणाम जारी किया है। ऐसे ही स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 2013 सामाजिक विज्ञान का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। सभी रिजल्ट चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। चयन बोर्ड अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने बताया कि एक पद के सापेक्ष चार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। उन सभी को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के तारीख की घोषणा जल्द ही होगी। उन्होंने बताया कि अधिकांश विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है, जो विषय शेष रह गए हैं उनका रिजल्ट जल्द ही जारी होगा।
मानदेय को सौंपा ज्ञापन
जासं, इलाहाबाद: आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बीटीसी 2004 के शिक्षकों को प्रशिक्षण अवधि से ज्वाइनिंग तक का अवशेष मानदेय देने की मांग को लेकर जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में डा. रूद्र प्रभाकर मिश्र, कमलेश त्रिपाठी, नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव, विनोद सिंह पटेल, राजेश सिंह, नीरज पटेल, योगेश सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, बसंत यादव, भारत भूषण त्रिपाठी शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates