Random Posts

शिक्षा मित्र बनाम हिमांशु राणा , अचयनित टेट पास अभ्यर्थी संगठन क्या बड़े बड़े वकीलों की फौज शिक्षा मित्रों को बचा सकेगी

शिक्षा मित्र बनाम हिमांशु राणा , अचयनित  टेट पास अभ्यर्थी संगठन
क्या बड़े बड़े वकीलों की फौज शिक्षा मित्रों को बचा सकेगी
सूत्रों के अनुसार शिक्षा मित्रों संघठन  बड़े पैमाने पर चंदा इकठ्ठा कर रहे हैं , जिसके करोड़ों रूपए पहुंचना तक की उम्मीद है और बहुत बड़े बड़े टॉप लायर हायर कर लिए हैं ।

यहाँ तक की कुछ लोग कह रहे हैं की वे विरोधियों के वकीलों को ख्ररीदने की भी ताकत रखते हैं ।
एक लाख से ज्यादा शिक्षा मित्रों को समाजवादी पार्टी की  सरकार ने तमाम कानूनी अड़चनों के बाद भी  पक्की नौकरी दिलाई है
और अगर हर शिक्षा मित्र 200 रूपए भी देता है , तो चंदा आसानी से 2 करोड़ रूपए से भी ज्यादा पहुँचता है , अगर 500 रूपए देता है तो 5 करोड़ रूपए से ज्यादा हो जाता है ।
बड़े वकीलों की एक सुनवाई की फीस 5 लाख से 15 लाख रूपए तक होती है

क्या बड़े लायर न्याय व्यवस्था की दिशा तय कर सकते हैं ?

दुसरी तरफ लाखों टेट पास अभ्यर्थियों की संख्या भी कम नहीं है , हालाँकि उनमे अधिकांश बेरोजगार ही लड़ रहे हैं ,
तब ही उनके अलग अलग गुटों  चन्दा 1 करोड़ रूपए तक पहुँचता होगा ।

ऐसे में मुकाबला दिलचस्प है , सुनवाई 27 जुलाई को होगी

एक बात ये भी है की लाखों टेट पास धारियों की प्रमाण पत्र की वैलिडिटी समाप्त होने जा रही है, और इस से  शिक्षा मित्र खुश नजर आ रहे हैं



sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week