TGT-PGT INTERVIEW: बोर्ड में साल भर चलेंगे 2013 के साक्षात्कार, जिस गति से चयन प्रक्रिया चल रही उसके जल्द पूरा होने के आसार नहीं

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कालेजों में इस बरस भी प्रवक्ता एवं एलटी ग्रेड शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो सकेगी। जिस तरह से परीक्षाओं का परिणाम जारी हो रहा है एवं साक्षात्कार की
तारीखें घोषित हो रही हैं उसकी गति तो कम से कम ऐसा ही संकेत दे रही है।
चयन बोर्ड ने अब तक छिटपुट विषयों का फाइनल रिजल्ट जारी किया है और 2013 टीजीटी के तमाम विषयों का लिखित परीक्षा का परिणाम अभी घोषित होना शेष है।1प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों की बेहद कमी है, क्योंकि चयन बोर्ड में पिछले पांच वर्षो से चयन प्रक्रिया ठप रही है। यह जरूर है कि कुछ कालेज प्रबंधकों ने स्थानीय शिक्षा अधिकारियों से मिलकर मजबूरन कुछ शिक्षकों को नियुक्तियां दे दी है तो तमाम जगहों पर अल्पकाल के लिए नियुक्तियां हुई हैं। चयन बोर्ड अध्यक्ष के पद पर पूर्व आइएएस हीरालाल गुप्त की तैनाती होने के बाद से यहां कोरम संकट एवं अन्य कई समस्याओं का समाधान हुआ है और चयन प्रक्रिया तेज करने की कवायद भी जारी है, लेकिन धरातल पर अभी उसका असर नहीं दिख रहा है। लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने में कार्बन कॉपी आदि का मिलान करना पड़ता है इसलिए समय लगना वाजिब है, लेकिन साक्षात्कार की प्रक्रिया बेहद धीमी होने का कोई कारण नहीं दिखता है। चयन बोर्ड में अब इतने सदस्य तैनात हो गए हैं कि सप्ताह में छह दिन लगातार इंटरव्यू हो सकते हैं, लेकिन अदूरदर्शिता एवं सही प्रक्रिया का पालन न करने से महीने में मुश्किल से छह-सात दिन ही साक्षात्कार हो पाते हैं। यह हालत पीजीटी यानी प्रवक्ता के पदों को लेकर है। यानी टीजीटी में तो एक-एक विषय का इंटरव्यू कई-कई दिन तक चलेगा, क्योंकि उसमें पद अधिक हैं सो अभ्यर्थी भी अधिक होंगे। ज्ञात हो कि चयन बोर्ड ने 2013 टीजीटी यानी स्नातक शिक्षक का इंटरव्यू अब तक शुरू नहीं किया गया है।1चयन बोर्ड सूत्रों के अनुसार 2013 प्रवक्ता पद के लिखित परीक्षा के सभी परिणाम जारी हो चुके हैं। उनमें से कई के फाइनल रिजल्ट तक घोषित हो चुके हैं। यह जरूर है कि अभी तक सभी विषयों के साक्षात्कार पूरे नहीं हो सके हैं। उनकी तारीखें भी रह-रहकर घोषित हो रही हैं। इसीलिए इन दिनों सारे परिणाम टीजीटी 2013 के ही जारी हो रहे हैं।1दो अगस्त से फिर साक्षात्कार 1चयन बोर्ड में प्रवक्ता 2013 पद के लिए साक्षात्कार दो अगस्त से शुरू हो रहे हैं। दो अगस्त को अंग्रेजी के लिए छह व गणित के लिए दो बोर्ड गठित हुए हैं। तीन एवं चार अगस्त को भी इन्हीं विषयों का तय बोर्ड में साक्षात्कार होगा। पांच अगस्त को गणित के लिए दो बोर्ड, संगीत गायन व वनस्पति विज्ञान के लिए एक-एक बोर्ड का गठन किया गया है। पांच के बाद की तारीख अभी घोषित नहीं है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines