मंत्री के सामने बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों का प्रदर्शन, की नारेबाजी: बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर 16448 की शिक्षक भर्ती में शामिल किए जाने की उठाई आवाज

तिर्वा, संवाद सहयोगी : नौकरी की मांग को लेकर बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों ने मेडिकल कालेज परिसर में मंत्री अहमद हसन के सामने प्रदर्शन किया। बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर 16448 की शिक्षक भर्ती में शामिल
किए जाने की आवाज उठाई।

मंगलवार को राजकीय मेडिकल कालेज के आडिटोरियम के बाहर पहुंचे प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि परीक्षा पास कर चुके हैं। प्राथमिक सहायक अध्यापक पदों की नियुक्ति के लिए पूर्ण अर्हता को रखते हैं। 16448 शिक्षक भर्ती में लाखों आवेदन किए गए हैं। मानकों के मुताबिक कई बीटीसी प्रशिक्षित अध्यापक बनने से वंचित रह जाएंगे। बीटीसी बैच 2013 के 30 हजार से अधिक प्रशिक्षित को शासनादेश के मुताबिक अर्हता तिथि के कारण बाहर कर दिया गया था। मांग रखी कि एकल विद्यालयों में खाली पड़े पदों पर नियुक्त किया जाए। बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने ज्ञापन पर विचार करने का आश्वासन दिया। सुनील मौर्या, पंकज यादव, नीतेश यादव, गौरव ¨सह, आशीष राजपूत रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines