Random Posts

24 अगस्त को बेंच बदलने की पूरी सम्भावना : केस 36वें नं पर

साथियों इधर कुछ दिनों से व्यस्तता अधिक होने के कारण सोशल मीडिया से दूर रहा जिससे आपसे संपर्क नही स्थापित हो सका इसके लिए क्षमा चाहते हैं। कुछ साथियों का फोन नहीं उठा पाये जिसके लिए पुनः क्षमा। साथियों जैसा की अभी तक की सूचना है
24 अगस्त को कोर्ट नं 4 में लंच के पूर्व तक दीपक मिश्रा जी के साथ नागप्पन जी बैठेंगे तथा लंच के बाद नरीमन जी, जो 27 जुलाई को भी थे। परंतु आप सभी निश्चिन्त रहें यह फाइनल लिस्ट नही है, बेंच बदलने की पूरी सम्भावना है और यदि बेंच न भी बदली तो भी 24 को अपना केस लंच के पूर्व ही सुना जायेगा क्योकि 24 अगस्त के पुरे sc के cause list में अपना केस 36वें नं पर है जिससे लंच पूर्व सुनवाई होने की पूरी सम्भावना है।
सोमवार को सुनवाई से सम्बंधित पूर्ण सुचना मिलने की सम्भावना है।
आप लोग धैर्य बनायें रखें और दुआ करें की माता सरस्वती दीपक मिश्रा की जिह्वा से सबका कल्याण करवा दें।

आपका
संजय शर्मा
कानपुर
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week