सुप्रीम कोर्ट ने अदालत में शिक्षामित्रों को आने से मना किया तो अब कोर्ट में वकीलों की बेतहाशा भीड़ से वातावरण दमघोटूं हो गया है। इसी भीड़ के कारण अदालत सुनवाई नही कर पाई और मामला स्थगित करना पड़ा। वकीलों की भीड़ और उनके एक साथ बोलने के कारण जस्टिस दीपक मिश्रा ने गुस्से में कहा कि यह केस हाँथ से निकलता जा रहा है।
सैकड़ों हस्तक्षेप अर्ज़ियाँ (IAs) दायर हो गई हैं जिन पर सुनवाई करना मानवीय क्षमताओं से बाहर की बात है।यह कहकर पीठ ने दो हज़ार से ज्यादा उम्मीदवारों की 70 से अधिक हस्तक्षेप अर्जियों को सुनवाई से लेने को इनकार कर दिया।
� कोर्ट ने कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में कोई वकील बीच में नही बोलेगा न ही 5 अक्टूबर तक कोई अंतरिम सुनवाई के लिए कोर्ट आएगा।
�कैप्सूल खा कर आएं वकील : जस्टिस मिश्रा ने कहा कि वकील शक्तिवर्धक ओमेगा-3 कैप्सूल खा कर आएं क्योंकि उन्हें खड़ा रहना पड़ेगा। समय बचने पर ही उनकी सुनवाई की जाएगी वरना मामला समाप्त।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
सैकड़ों हस्तक्षेप अर्ज़ियाँ (IAs) दायर हो गई हैं जिन पर सुनवाई करना मानवीय क्षमताओं से बाहर की बात है।यह कहकर पीठ ने दो हज़ार से ज्यादा उम्मीदवारों की 70 से अधिक हस्तक्षेप अर्जियों को सुनवाई से लेने को इनकार कर दिया।
� कोर्ट ने कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में कोई वकील बीच में नही बोलेगा न ही 5 अक्टूबर तक कोई अंतरिम सुनवाई के लिए कोर्ट आएगा।
�कैप्सूल खा कर आएं वकील : जस्टिस मिश्रा ने कहा कि वकील शक्तिवर्धक ओमेगा-3 कैप्सूल खा कर आएं क्योंकि उन्हें खड़ा रहना पड़ेगा। समय बचने पर ही उनकी सुनवाई की जाएगी वरना मामला समाप्त।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines