latest updates

latest updates

एडेड कॉलेजों में पढ़ाएंगे सेवानिवृत्त शिक्षक,शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने कसी कमर

एडेड स्नातक व स्नातकोत्तर कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। राजकीय व एडेड कॉलेजों से सेवानिवृत्त शिक्षकों को मानदेय पर तैनात किया जाएगा। इसके लिए आवेदन
प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।
करीब पांच साल से नियुक्ति न होने से प्रदेश के करीब 400 एडेड कॉलेजों में शिक्षकों के लगभग 50 फीसद पद खाली हैं। इसके मद्देनजर राजकीय व एडेड कॉलेजों के सेवानिवृत्त प्राचार्य व प्रोफेसर को मानदेय पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा निदेशक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष रखी गई हैं। साक्षात्कार के बाद इसी महीने नियुक्ति पत्र भी देने की तैयारी है। ताकि वे नए सत्र से कॉलेज में ज्वाइन कर लें। मेरठ-सहारनपुर मंडल के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. जेएस नेगी का कहना था कि कोशिश होगी कि साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थी को उसकी पसंद या आसपास का कॉलेज दिया जाए।
यह होगा मानदेय
’ प्रोफेसर या प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त को 25 हजार रुपये प्रति माह।
’ एसोसिएट प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त को 22 हजार रुपये प्रति माह।
’ असिस्टेंट प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त को 20 हजार रुपये प्रति माह।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates